logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Kaplan turbine
कैप्लन टरबाइन
इस टरबाइन का नाम जर्मनी के डॉ. विक्टर कैप्लन के नाम पर रखा गया है।

Killed steel
हत इस्पात
ऐसा इस्पात जिसकी निर्माण - प्रक्रिया में पिघली धातु से गैसों को निकाल दिया जाता है और वह पूर्णतः विऑक्सीकृत हो जाता है।

Kinetic energy
गतिक ऊर्जा
किसी तंत्र या निकाय की अपनी गति के कारण उपलब्ध ऊर्जा।

Knocking
अभिहनन
दाब तरंगों के कारण पाइपों में जो शोर (Noise) पैदा होता है उसे अभिहनन कहते हैं।


logo