logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Qualitative governing
गुणात्मक अधिनियंत्रण
यह विधि डीजल इंजन में काम आती है। इसमें मिश्रण की शक्ति अपकेन्द्र - गति - अधिनियंत्रिक द्वारा परिवर्तित की जाती है। इसमें तेल की मात्र नियंत्रित होती है तथा वायु की मात्रा एक समान रहती है।

Quality assurance
गुणता सुनिश्चितता
उत्पाद गुणता के विशेष मानक को बनाये रखने के लिये प्रबन्धन द्वारा किये गये उपाय।

Quality conrol
गुणता नियंत्रण
उत्पादों एवं सेवाओं की गुणता को मानक के तुल्य बनाये रखने की प्रक्रिया।

Qualilty cost
अवगुणता लागत
केवल संदोष उत्पाद से संबद्ध लागत यथा निर्माण लागत, मरम्मत, लागत दोष, निरूपण लागत आदि।

Quality factor
गुणता गुणक
एकल स्वतंत्र कोटि निकाय वाले अनुनादी कम्पी तन्त्र में अनुनाद अथवा आवृत्ति - चयनता की तीक्ष्णता का माप।

Quality function
गुणता प्रकार्य
गुणता प्राप्ति के लिये किये जाने वाले क्रियाकलाप।

Quality of conformance
अनुरूप गुणता
अभिकल्प के अनुसार सेवाओं एवं उत्पादन की गुणता का स्तर।

Quantitative governing
मात्रात्मक अधिनियंत्रण
अधिनियंत्रण की यह विधि पेट्रोल तथा गैस इंजनों में काम आती है। इसमें पेट्रोल तथा वायु के मिश्रण की मात्रा नियंत्रित होती है।

Quarter - turn belt drive
चतुर्थांश मरोड पट्टा चालन
इसमें शाफ्ट - अक्ष परस्पर समकोणित होते हैं। समकोण पर शक्ति संचारण के लिए यह व्यवस्था उपयुक्त होती है।

Quartz
र्क्वाट्ज
यह सिलीका का एक कटोर क्रिस्टलीय खनिज है जो प्रायः पारदर्शी होता है।


logo