logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Damped natural frequency
अवमंदित प्राकृतिक आवृति
संरेखीय तन्त्र के मुक्त कम्पन की आवृत्ति।

Damping
अवमंदन
गतिशील अवस्था में ऊर्जा का क्षय।

Datum head
स्थितिज - दाबोच्चता
निर्देश तल से द्रव की ऊँचाई।

Datum level
निर्देश स्तर
तरल की ऊर्जा सामान्यतया ऊँचाई के पदों में व्यक्त की जाती है वह स्तर, जिसके ऊपर से ऊँचाई नापी जाती है निर्देश स्तर कहते हैं।

Dead axle
अचल धुरा / अचल धुरी
वह धुरी जो अपने पहिये के साथ घूमती नहीं है अर्थात पहिया घूमता है और धुरी अचल रहती है।

Dead centre, inner (top dead centre)
अन्तः निश्चालय स्थिति
क्षैतिज प्रत्यावत इंजन या पंप में पिस्टन की वह स्थिति, जहाँ पर पिस्टन क्रेक शैफ्ट से दूर होता है इस स्थिति में पिस्टन अपना बाहरी स्ट्रोक प्रारंभ करता है।

Dead centre, outer
वाह्य निश्चालय स्थिति
क्षैतिज पिस्टन इंजन या पम्प में पिस्टन की यह वह स्थिति है जब पिस्टन क्रैंकशाफ्ट के सबसे नजदीक होता है और पिस्टन अपने बाहरी स्ट्रोक की समाप्ति पर होता है अर्ध्वाधर इंजन या पम्प मे इसे तल निश्चालय स्थिति कहते हैं।

Dead weight safety valve
अचल भार सुरक्षा वाल्वं
वह सुरक्षा वाल्व जिसकी कार्य प्रणाली में अचल भार का प्रयोग किया जाता है।

Debenture
ऋणपत्र
यह एक प्रकार का पत्र है जिसके द्वारा जनता से निश्चित ब्याज पर उद्योग के लिये धन एकत्रित किया जाता है।

Decible
डेसीबल
1. दो शक्तियों अथवा तीव्रताओं का अनुपात।
2. ध्वनि की तीव्रता नापने का मात्रक।


logo