logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Eccentric
उत्केन्द्रक
यांत्रिक गति संचरण युक्ति जिसके द्वारा घूर्णी गति को रैखिक गति में बदला जाता है।

Eccentric bolt
उत्केन्द्रक बोल्ट
एक प्रकार के बोल्ट, जो किसी उत्केन्द्रक के दो हिस्सों अथवा उत्केन्द्रक को जोडने के लिये प्रयोग किये जाते हैं।

Eccentric box
उत्केन्द्रक बॉक्स / पेटी
वह बेयरिंग, जिसमें ब्रासेस का बोर उत्केंद्रित होता है जर्नल लगाने पर ब्रासेस को घुमाने से शैफ्ट को तनिक विस्थापित किया जा सकता है। इसका प्रयोजन स्पर गियरों को परस्पर संपर्क में लाना एवं हटाना है।

Eccentric circle
उच्केन्द्रक चक्र
वे वृत्त, जिनके केन्द्र संपाती नहीं है।

Eccentric gear
उत्केन्द्रक - यंत्रावली
दण्ड, पट्ट एवम् अन्य पुर्जों का समान्वायोजन जिसके द्वारा उत्केन्द्रक की गति संप्रेषित की जाती है।

Eccentric key
उत्केन्द्रक चाबी
शैफ्ट के खांचे में लगायी जाने वाली पंख या चाबी, जो उत्केन्द्रक चक्रिका को चलाती है।

Eccentric rod
उत्केन्द्रक दण्ड
वह दण्ड, जो उत्केन्द्रक पट्टक को उत्केन्द्रक द्वारा संचालित किसी भी भाग से जोड़ता है।

Eccentric sheave
उत्केन्द्रक चक्रिका
वह चक्रिका जो अपने ज्यामितीय केन्द्र के सापेक्ष न घूमकर एक अन्य केन्द्र पर घूर्णन करती है। उत्केन्द्रक चक्रिका दो भागों में बनी होती है इसे काबलों एवं काटरों की सहायता से शाफ्ट या धुरी पर आरोपित करते हैं या शाफ्ट के साथ अभिन्न रूप से बनी होती है या सीधे ही शाफ्ट पर चाबी द्वारा बंधी होती है।

Eccentric strap
उत्केन्द्रक - पट्टक
धातु का गोलाकार पट्टा या बल्ला जो कि पीतल, ढलवाँ लोहा या इस्पात का हो सकता है। ढलवां लोहा या इस्पात का होने पर इसका संपर्क पृष्ठ कांसा अथवा श्वेत - धातु से आस्तरित होता है। यह पट्टक उत्केन्द्रक चक्रिका पर चढ़ी होती है और अपनी गति को बाल्व दण्ड या वाल्व यंत्रावली को संप्रेषित करता है।

Eccentric - throw
उत्केन्द्री - विगियरण
एक संलग्नी जिसकी सहायता से खराद की पश्च गरारी - शाफ्ट उत्केन्द्रक बियरिंग में घूमती है ताकि मैंड्रल पर आरोपित गरारियों के साथ मेल और विमेल हो सके।


logo