logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Uncoupled mode
अयुग्मित विधा
वह कम्पन जिसमें विभिन्न विधायें संगामी होते हुये भी एक दूसरे को प्रभावित नहीं करती।

Under shot wheel
अधाः हत पहिया
इसमें जल, पहिये के नीचे से अन्दर जाता है। यह पहिया पूर्णतया जल के आवेग के कारण घूर्णित होता है।

Unilateral tolerance system
एक पार्श्वी सहिष्णुता प्रणाली
प्रणाली जिसमें सहिष्णुता केवल एक ओर दी जाती है, छिद्र के लिए धन और शाफ्ट के लिए ऋण।

Up time
कार्यशील अवधि
वह कुल समय जिसमें मशीन उपकरण या तन्त्र कार्यरत रहते हैं कार्य के लिये उपलब्ध होते हैं।

Up - side - down drilling
विलोम बरमाई
एक प्रकार का बरमाई प्रक्रम। इसमें बरमा को कार्य के नीचे से प्रभावित करते हैं न कि ऊपर से जैसा कि आमतौर पर करते हैं। इस प्रक्रम का उपयोग कभी - कभी उस अवस्था में किया जाता है जब छीलन को कुण्डिलिनी फ्लूटों द्वारा प्रभावित करने या स्नेहक द्रव्य द्वारा हटाने की अपेक्षा छिद्र से बाहर गिराना अच्छा समझा जाता है।

Upset forgings
अपसैट फोर्जन
दाब की सहायता से छड़ के सिरों को स्थूलित करके तैयार की गई फोर्जन, ठीक उसी प्रकार जैसे रिपट-शीर्ष का निर्माण करने के लिए रिपट के सिरे को स्थूलित किया जाता है।


logo