logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Narrow band random vibration
संकीर्ण बैंड यादृच्छिक कंपन
यादृच्छिक कंपन, जिसके आवृत्ति घटक संकीर्ण बैंड के अन्दर होते हैं।

Natural frequency
प्राकृतिक आवृत्ति
किसी निकाय के स्वतंत्र कंपन की आवृत्ति। बहु स्वतंत्र कंपी तन्त्र के संदर्भ में प्रत्येक प्रसामान्य विधा की आवृत्ति।

Needle lubricator
सूची स्नेहक
एक झुका हुआ फ्लास्क जोकि एक बेयरिंग से तार द्वारा बंधा हुआ है। यह स्टापर में ढीला फिट होता है और शॉफ्ट का छूता है।

Needle valve
सूची वाल्व
इस वाल्व में एक तर्कु होता है जिसका एक सिरा बहुत नुकीला होता है जो एक छिद्र में फिट होता है जिसके ऊपर नीचे चलने से छिद्र खुलता और बंद होता है। इस प्रकार के वाल्वों का उपयोग अधिकतर कार्बूरेटर आदि में होता है।

Negative lead
ऋणात्मक अग्रता
वाल्व यंत्रावलियों में भाप पोर्ट के प्रवेश से पहले बंद होने की मात्र जब पिस्टन सिलिण्डर के तली में होता है।

Negotiable certificates or securities
पराक्राम्य प्रमाण पत्र या प्रतिभूति
वे प्रमाण पत्र या प्रतिभूतियाँ जो दूसरे को बेची जा सकती है।

Net power
नेट शक्ति/शुद्ध शक्ति
कर्तन औजार को दी जाने वाली वास्तविक शक्ति जोकि मशीनन संक्रिया के दौरान धातु अपनयन में खर्च होती है।

Neutral gear
न्यूट्रल गियर
जब किसी कार के गियर इस प्रकार विन्यासित किए जाते हैं कि उस समय कोई शक्ति संचरण न हो। ऐसी स्थिति में कार को न्यूट्रल गियर में कहा जाता है।

New sand
नवीन बालू
वह बालू - मिश्रण जिसका उपयोग - ढलाई के लिये पहले नहीं प्रयोग किया गया है।

Nodular cast iron
ग्रन्थिल ढलवाँ लोहा
गुलिकाओं के रूप में मुक्त कार्बन वाला ढलवाँ लोहे की प्रजाति। मुक्त कार्बन की गुलकायें पिघले ढलवाँ लोहे में मैगनिशियम अथवा सीरियम के अंतःक्षेपण के कारण प्राप्त होती है। यह सबसे अधिक तन्यता वाली प्रजाति है।


logo