logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Obliquity of connecting - rod
संयोजी दंड का झुकाव
किसी भाप - इंजन में संयोजी दंड द्वारा सिलेण्डर - अक्ष से बना कोण जबकि क्रैंक पिन अपने पथ पर एकदम ऊपर या नीचे होता है।

Odontometer
ओडन्टोमीटर
गरारी के दाँतों की प्रोफाइल तथा दंत - अंतराल की यथार्थता का परीक्षण करने वाला एक उपयंत्र।

Oil feed
तेल-प्रभरक
कोई युक्ति जो किसी बेयरिंग या अन्य किसी इंजन के चल-पुर्जे को तेल देता है।

Oil groove
तेल-खांचा
सर्पी पृष्ठों बेयरिंग पृष्ठों पर स्नेहक तेल के वितरण के लिये काटे गये खांचे।

Oil pump
तेल पम्प
एक छोटा सहायक पम्प, जोकि अंतर्दहन - इंजन की क्रैंकशॉफ्ट द्वारा चलाया जाता है। इसके द्वारा तेल टंकी से तेल, बेयरिंग में भेजा जाता है।

Oil tank / sump
तेल टंकी / सम्प
अंतर्दहन इंजन की क्रैंकशाफ्ट का निचला हिस्सा जोकि तेल कुण्ड की तरह कार्य करता है। इसमें रखा तेल क्रैंक शाफ्ट एवं बेयरिग को स्नेहित करता है।

Oil - engine
तेल - इंजन
संपीडन - प्रज्वलन इंजनों को तेल इंजन कहते हैं।

Oil - sealing ring
तेल - सील वलय
रोलर - बेयरिंग के बाहर लगी वलय, जोकि बेयरिंग से तेल को बहार जाने से रोकती है।

Oiling ring / oil thrower ring
तेल क्षेपक वलय
जर्नल वेयरिंग की ऊपरी ब्रास के खांचे वाली शाफ्ट पर ढीली लगी हल्के धातु की वलय। जब यह वलय घूमती है तो यह तल पर बने तेल - हौज, जिसमें यह डूबी रहती है, से तेल लेकर ब्रासेस पर डालती है।

Oilness
तैलता
यह स्नेहक तेल का वह गुण है जिससे स्नेहन की जाने वाली सतह पर झिल्ली बनी रहती है।


logo