logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Vacuum pressure
निर्वात दाब
दाब की वह मात्रा जो वायुमंडलीय दाब से कम हो।

Value analysis
मूल्य विश्लेषण
लागत कम करने तथा उपयोगिता सुधार के लिए उत्पाद एवं उसके निर्माण की विधिवत जाँच।

Vane
फलन
प्रणोदक के वे हिस्से जो पम्प या टरबाइन में तरल को धकेलते हैं तथा उसकी चाल बढ़ाते हैं।

Vane pump
फलक पम्प
वह पंप जिसके रोटर का अक्ष वेलनाकार दाब कक्ष के अन्दर उत्केन्द्रक रूप में आरोपित रहता है। इसके रोटर में अनेक फलक त्रिजय रूप में लगे रहते हैं जो स्प्रिंग की सहायता से या तरल दाब के कारण कक्ष की पृष्ठ से सम्पर्क बनाये रखते हैं। रोटर के घूमने से तरल की सप्लाई होती है।

Vapour absorption refrigerator
वाष्प अवशोषण प्रशीतक
इसमें प्रशीतन कार्यकारी पदार्थ की वाष्प के अवशोषण द्वारा किया जाता है।

Vapour compression refrigerator
वाष्प संपीडन प्रशीतक
इसमें अमोनिया, या फ्री - आन की वाष्प के संपीडन एवम् शीतन द्वारा प्रशीतन होता है।

Vapour pressure
किसी पदार्थ का वाष्प दाब जब वह अपने द्रव अथवा ठोस अवस्था से साम्य स्थिति में हो।

Variable
परिवर्ती
वे गुणता अभिलक्षण जिनका माप - तोल के पश्चात् अभिलेखन किया जा सकता है।

Variable cost
संख्याधरित लागत
नगों की संख्या पर आधारित लागत।

Velocity compounding (in turbine)
वेग संयोजन
इस प्रकार की टरबाइन में वेग को संयोजित करके शक्ति प्राप्त की जाती है।


logo