logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ice point
जल - हिमांक
वह ताप जिस पर वायु संतृप्त शुद्ध जल एवं शुद्ध हिम मानक वायुमण्जलीय दाब प र संतुलित अवस्था में हो।

Ideal gas
आदर्श गैस
एक परिकल्पित गैसे जो प्रत्येक ताप (T) और दाब (p) पर pv* = RuT समीकरण का अनुसारण करती है इसमें v* मोलीय आयतन और Ru सार्विक गैस स्थिरांक है। इसे पूर्ण गैस भी कहते हैं।

Ideal performance
आदर्श निष्पादन
किसी उद्यम की वह स्थिति जब बाजार में कुल मिलाकर उसकी आर्थिक अवस्था, रोजगार दक्षता और लाभ वितरण उत्कृष्ट हो।

Ideal radiator
आदर्श विकिरक
एक ऊर्जा विकिरक जो सभी तापमानों पर सैद्धान्तिक रूप से अधिकतम विकिरक ऊर्जा उत्सर्जित करता है। यह एक कृष्णिका भी है।

Idle time card
व्यर्थ समय - कार्ड
फोरमेन इस कार्ड को भरकर वेतन अनुभाग को भेजता है। यह अनुभाग श्रमिक का वेतन बनाते समय इसका प्रयोग करते हैं।

Image impedance
प्रतिबिम्ब प्रतिबाधा
किसी संरचना या युक्ति की वह प्रतिबाधा जो एक ही साथ सभी अंतर्गम और निर्गम को विछिन्न करती हैं .

Impact
संघट्ट
किसी गतिशील पिण्ड का दूसरे स्थिर अथवा गतिशील पिण्ड के साथ टकराव।

Impact extrusion
संघट्ट बहिर्वेधन
इस प्रक्रम में बहिर्वेधन, पंच की आकस्मिक क्रिया द्वारा होता है।

Impedance
प्रतिबाधा
विभिन्न प्रकार के प्रतिरोधों का संचयी प्रभाव।

Impeller
प्रणोदक
पम्प का वह घूर्णी अवयव, जो पम्पित किये जा रहे तरल की गति को बढ़ाता है।


logo