logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Jerk
झटका
वह सदिश, जो त्वरण परिवर्तन की दर को दर्शाती है।

Jet condenser
जेट द्रवणित्र
इसमें भाप के द्रवण के लिए पानी भाप के साथ मिल जाता है।

Jet pump
जैट पम्प
वह पम्प, जिसमें उच्च दाब जल मात्रा एक अभिसारी तुण्ड से प्रविष्ट होती है। तुण्ड के निकास पर जल का वेग बढ़ जाता है और फलस्वरूप दाब कम होकर वायुमण्डलीय दाब से कम हो जाता है।

Jig
जिग
यह एक ऐसी युक्ति है जो कर्तन औजार का निर्देशन करती है कि वह वस्तु को कहाँ पर काटे।

Job
कृत्यक
निष्पादन के लिए सौंपा जाने वाला कार्य।

Job analysis
कृत्यक विश्लेषण
किये जाने वाले कार्य का विश्लेषण।

Job classification
कृत्यक वर्गीकरण
सभी आवश्यक तत्वों को ध्यान मे रखते हुए निष्पादन हेतु किये जाने वाले कार्यों का वर्गों में विभाजन।

Job description
कृत्यक विवरण
कार्य निष्पादन के लिए अपेक्षित, आवश्यक क्रियाकलापों का विस्तृत ब्यौरा।

Job evaluation
कृत्यक मूल्यांकन / कार्य मूल्यांकन
1. किसी उत्पादन संगठन में कार्यों का एक दूसरे के सापेक्ष मूल्यांकन।
2. श्रम कार्य का विश्लेषण एवं आंकलन।

Job factor
कृत्यक कारक
वे तत्व जो कार्य निष्पादन हेतु अपेक्षित होते हैं।


logo