logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Wage incentive plan
मजदूरी प्रोत्साहन योजना
अधिक और उत्तम कार्य करने वाले कारीगरों का उत्साह बढ़ाने की योजना।

Waste product
बेकार पदार्थं
विभिन्न प्रक्रमों के दौरान उत्पन्न वह पदार्थ जो किसी भी काम के नहीं होते हैं।

Water cooling
जल शीतन
इसमें सिलिण्डर, दहन कक्ष तथा अन्य गर्म भागों के चारों ओर की जाकेट में पानी का संचार किया जाता है ताकि इन भागों को ठंडा किया जा सके।

Water cooling (gravity - method)
जल शीतन (गुरूत्व विधि)
इसमें शीतक जल का प्रवाह गुरूत्व के कारण होता है।

Water cooling (thermo syphen system)
जल शीतन (ताप साइफन विधि)
इस प्रकार के शीतन का सिद्धान्त यह है कि जब बर्तन, जिसमें पानी भरा हो, गर्म किया जाता है तो गर्म पानी चूंकि हल्का होता है ऊपर उठता है तथा ठंडा नीचे आत है इस प्रकार संचरण होने लगता है।

Water hammer
जलाघात
नल तन्त्रों में द्रव प्रवाह को सहसा बन्द करने से उत्पन्न दाब वृद्धि के कारण द्रव प्रहार।

Water tube boiler
जल नलिका बॉयलर
इस प्रकार के बॉयलर में दहन की गर्म गैसें नलियों के बाहर रहती हैं तथा नलियों के अन्दर पानी का संचार होता है।

Water turbine
जल टरबाइन
वह टरबाइन, जिसके द्वारा जलीय ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।

Water wheel
जल पहिया / चक्र
वह चक्र जिनके द्वारा जल की स्थितिज ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।

Wave length
तरंग दैर्ध्य
आवर्ती तरंग के दो क्रमिक चक्रों के एक ही कला में तदनुरूपी बिन्दुओं के मध्यम संचरण दिशा में नापे जाने वाली दूरी।


logo