logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

T - network
टी जाल
इस जाल में तीन-प्रतिबाधाओं के एक-एक सिरे एक बिन्दु से सम्बद्ध रहते हैं। शेष तीन मुक्त रहते हैं। पहले और तीसरे मुक्त सिरे को निवेश एवं दूसरे और तीसरे मुक्त सिरे को निर्गत के लिये प्रयोग करते हैं इसे तारक-जाल भी कहते हैं।

Tail race
अंत कुल्या
वह जल मार्ग, जिसके द्वारा टरबाइन से निस्सरित जल मूल जलाशय या किसी दूसरे स्थान को पम्प किया जाता है।

Tangential feed
स्पर्शीय प्रभरण
वर्म या हॉब गरारियों में प्रभारण देने की एक विधि, जिसके अनुसार हॉब को कार्य के समान्तर प्रभरित किया जाता है इस विधि में प्रयुक्त हॉब के सिरे के दाँत शुण्डाकार होते हैं।

Tap hole
निकास छिद्र
क्यूपला - भट्टी में पिघली धातु को निकालने का द्वारक

Tap, extension
अतिदेशी टेप
एक प्रकार का टैप, जिसमें एक लम्बा धड़ लगा होता है जिसके कारण उन स्थानों पर भी चूड़ी काटी जा सकती है जहाँ पर पहुँचना कठिन है जैसा कि घिरनी के हब में स्थाप-पेंच के लिये।

Taper gauge
टेपर प्रमापी
इस प्रमापी द्वारा शुण्डाकार अवयव के आन्तरिक एवं बाह्य साइज को मापा जाता है।

Tare power
निष्कर्मक शक्ति
कर्तन चालन एवं भरण होते हुए भी यंत्र द्वारा कर्तन न किए जाने की स्थिति में व्यय हुई शक्ति।

Technical efficiency
तकनीकी दक्षता
तकनीकी दृष्टिकोण से किसी उत्पाद की सक्षमता।

Tee branch
टी-ब्रॉच/टी शाखा
एक "T" विन्यास जिसमें संलग्न भाग एक दूसरे के लम्बवत होते हैं।
">

Temper carbon
टैम्पर कार्बन
आघातवर्ध्य ढलवां लोहा ढलाई में कणिकाओं के रूप में विद्यामान ग्रेफाइट अंश।


logo