logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Machinability
मशीनियता / मशीनन शुकरता
पदार्थ का वह गुण जिसके कारण उसे आसानी से यंत्रों द्वारा मशीनित किया जा सके।

Machine control unit (MCU)
मशीन नियंत्रण इकाई
यह एकक प्रोग्राम के निर्देशों को पढ़कर मशीन, औजार और प्रक्रम - उपकरणों के यांत्रिक क्रियाओं के नियंत्रण के लिये उचित संकेत देता है।

Machine development
मशीन - सुधार
इस विधि द्वारा मशीन - उत्पादक यन्त्रों का अध्ययन करके उन्हें उत्पादन कार्य के लिए अधिक से अधिक उपयोगी बनाता है।

Machine moulding
यन्त्र संचकन
एक प्रकार की वायु - चालित मशीन जिसकी सहायता से ढलाई के लिये आपेक्षित साँचे बनाये जाते हैं।

Machine shop
मशीन शाला/मशीन शॉप
वह कार्यशाला जहाँ पर विभिन्न प्रकार की परिष्करण मशीनों पर कार्य होता है।

Machine time
मशीन काल
मशीन पर कृत्यक को पूर्ण रूप से तैयार करने में लगा समय।

Mack number
मॉख संख्या
किसी तरल का वेग और उसी तरल में ध्वनि के वेग का अनुपात।

Made circuit
तैयार परिपथ
बन्द अथवा पूर्ण परिपथ को तैयार परिपथ कहा जाता है।

Magazine fuse
मैगजीन फ्यूज
एक सुरक्षा फ्यूज जो कि एक साथ विपरीत दिशा में दो लगे होते हैं ताकि यदि एक जल जाये तो तुरंत दूसरा बदल दिया जाये।

Magnet core
चुम्बक क्रोड
स्टील या लौह की छड़ जिसके चारों तरफ चुम्बक कुण्डली लपेटी होती है जो विद्युत चुम्बक बनाती है।


logo