logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Gadget
यन्त्रिका
हाथ से प्रयोग किये जाने वाले छोटे - छोटे यंत्र।

Gagger
गैजर
एक लोहे का टुकड़ा जिसे बालू के सांचे में इसलिये प्रविष्ट कर देते हैं ताकि सांचा मजबूत बना रहे तथा पैटर्न को निकालते समय सांचा यथा स्थान पर बना रहे।

Gaggers
गैगर्स / सम्बलक
साँचा -पेटी के उच्चक कोप में बालू को प्रबलित करने के लिये प्रयुक्त धातु की मुड़ी छड़ें जिससे बालू को गिरने से बचाया जा सके।

Galvanized iron
जस्तेदार लोह
लोहे की चादरें, जिन पर जिंक / जस्ते का लेप चढ़ा होता है। पिघले जस्ते के अन्दर इन चादरों को डुबो देते हैं और इन पर जस्ते का लेप चढ़ जाता है।

Gang die
समूह ठप्पा
बहु छिद्रक मशीन के लिए ठप्पा या शीर्ष पट्टिका, जिसमें बहुत से छिद्र होते हैं ताकि विभिन्न पंच उसमें आ सके।

Gand drill
समूह बरमा
किसी मशीन में विभिन्न बरमों का समूह, जो एक ही शाफ्ट से प्रचालित होते हैं। इसको बहु - तुर्क बरमा भी कहते हैं।

Gand drilling m/c
समूह बरमा मशीन
इस मशीन मे अनेक बरमें एक पंक्ति में अलग - अलग लगे होते हैं ताकि कार्य को एक से दूसरे बरमें तक सरकाया जा सके। वास्तव में यह मशीन अनेक एकल - तर्कु - मशीनों का समूह मात्र है, जिन्हें एक आधार पर आरोपित कर दिया गया है।

Gang edging machine
समूह कोर कर्तन मशीन
वह मशीन, जो तख्तों की चौड़ाई ठीक करने के लिए प्रयोग होती है। इसमें दो - तीन या अधिक गोल आरी एक ही तर्कु पर एक निश्चित दूरी पर लगी होती है।

Gang mill
समूह आरा मशीन
वह आरा मिल, जिसमें बहुत से आरे एक साथ लगे होते हैं ताकि कई कार्य एक साथ हो सके।

Gand millling
समूह भ्रमिकर्तन
एक ही स्पिंडल पर आरोपित विभिन्न भ्रमिकर्तको का समूह जिनकी सहायता से आवश्यकतानुसार प्रोफाइल बनाये जा सकते हैं।


logo