logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Safety limit
सुरक्षा सीमा
तोड़ने वाले भार तथा वास्तविक भार का अनुपात।

Safety valve
सुरक्षा वाल्व
इस प्रकार का स्वतः विमोचक वाल्व, जो उस सुरक्षित दाब पर खुलता है जिसका मान पात्र जैसे वॉयलर या संपीड़ित वायुपात्र के प्रस्फोटी दाब से कम होता है।

Sample size
नमूना संख्या, प्रतिदर्श संख्या
प्रतिचयन प्रक्रिया के अंतर्गत जाँच के लिए निकाले गए उत्पादों की अपेक्षित संख्या।

Sand blasting
बालू प्रधमन
ढलाइयों को परिमार्जित करने का एक प्रक्रम जिसमें वायुझोकों की सहायता से बालू के कणों को ढलाई के पृष्ठों पर क्षेपित करके निष्कोणित किया जाता है।

Sand hole
बालू कोटर
पिघली धातु के साथ शल्थ् - बालू के चले जाने से ढलाई पृष्ठ पर बने कोटर।

Sand preparation
बालू सज्जा
संचकन-कार्य हेतु समुचित मात्रा में बालू चिकनी मिट्टी बंधक एवं पानी आदि मिलाकर बालू-मिश्रण तैयार करने की क्रिया।

Saturated pressure
संतृप्त दाब
किसी निश्चित ताप पर वह दाब जिस पर द्रव का वाष्पीकरण या वाष्प का द्रवीकरण होता है।

Saturated steam
संतृप्त भाप
वह भाप जिसका ताप विद्यमान दाब पर क्वथनांक के समान हो।

Saturated tempertaure
संतृप्त ताप
1. किसी निश्चित दाब पर वह ताप जिस पर द्रव का वाष्पीकरण या वाष्प का द्रवीकरण होता है।
2. किसी तरल का दाब के समरूप वह ताप जिस पर वाष्पन शुरू होता है।

Saw
आरा
धातु, लकड़ी आदि चीरने की दंतुर पट्टी या चक्रिका।


logo