logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aeronautical flutter
वैमानिकी कम्पन
स्वतः उत्तेजित वायु प्रत्यास्था कम्पन जिसमें बाह्य शक्ति स्त्रोत हवा होती है।

Aeronautics
वैमानिकी
हवा में उड़ानों से संबंधित विज्ञान।

Aerosole generator
ऐरोसोल जनित्र
यह यांत्रिक साधन जिनके द्वारा एक ऐसा तंत्र पैदा किया जाता है जो विभिन्न प्रक्षेपण माध्यमों को उत्पन्न करता है।

Aerospace engineering
अन्तरिक्ष इंजीनियरी
इंजीनियरी की वह शाखा जो मुख्यतः आकाशीय वाहनों की संरचनात्मक और शक्ति इकाइयों की डिजाइन तथा मिसाइल सेररेलाइट आदि से सम्बन्धित होती है।

Aerospace ground equipment
वायु आकाश भू - उपकरण
वायु और आकाश वाहनों के लिये सहायता प्रदान करने वाले उपकरण।

Aerospace vehicle
वायु आकाश वाहन
वह वाहन जो संवेदनशील एवं बाह्य दोनों प्रकार के वातावरण में उड़ान भर सकता हैं।

Aerostatic balance
वायु स्थैतिकी संतुलन
हवा का वजन नापने वाला यंत्र।

Aerostatics
वायु स्थैतिकी
प्राकृतिक गुरूत्व बलों के प्रभाव में गैसों तथा उनके अन्दर डूबे हुए ठोस पिण्डों का संतुलन विज्ञान।

Aerothemochemistry
वायु ऊष्म रसायन
गति, ऊष्मा और रासायनिक परिवर्तनों से संबंधित गैसों का अध्ययन।

Aerothermodynamics
वायु ऊष्मागतिकीय
उच्च गतिशील गैस पर वायुगतिक कार्य - कलापों का अध्ययन।


logo