logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aerodynamics
वायुगतिकीय
वह विज्ञान जिसमें वायु और अन्य गैसीय तरलों तथा विभिन्न बल, जो इस तरह के पिण्डों पर कार्य करते हैं जो उन तरलों मेंसे गुजरते हैं, का अध्ययन किया जाता है।

Aerodyne
वायुगतीय
वायु से भारी कोई भी यान जो वायुगतिक ब्लॉक से अपनी उड़ान के लेय शक्ति प्राप्त करता है जैसे वायुयान, ग्लाईडर और हेलीकॉप्टर आदि।

Aeroelasticity
वात प्रत्यास्थता
वायुगतिक भारों के कारण प्रत्यास्थ पिण्डों में विरूपण।

Aerofall mill
वातपत्तन मिल
बड़े आकार का घर्षण मिल जिसमें पीसने वाले पदार्त अयस्क, गिट्टी या स्टील की गोली होती है, पिसे हुए पदार्थ को वायु द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है।

Aerograph
वायु यंत्र
स्वअभिलेखन यंत्र जो मौसम संबंधी जानकारी एकत्रित करने हेतु किसी ऊँचाई पर रखा जाता है।

Aerometer
वातमापी / ऐरोमीटर
वह यंत्र जिसके द्वारा हवा अथवा न्य गैसों का भार या घनत्व जाना जाता है।

Aerometrograph
ऐरोमेट्रोग्राफ
एक स्वअभिलेखन यंत्र जो वायुयान में उड़ान के साथ - साथ वायुमण्डलीय ताप, दाब, और नमी नापने के लेय लगाय जाता है।

Aeromotor
वातमोटर / ऐरोमोटर
वायुयान को शक्ति प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया इंजन।

Aeronaut
अन्तरिक्ष यात्री / एरोनॉट
वह व्यक्ति जो किसी वायुयान अथवा गुब्बारे को चलाता है या उसमें यात्रा करता है।

Aeronautical engineering
वैमानिकीय इंजीनियरी
इंजीनियरी की वह शाखा जो मुख्यातः वायुयानों की संरचनाओं और उनकी शक्ति इकाइयों की डिजाइन आदि से संबंधित होती है।


logo