logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aerodynamic lift
वायुगतिक उत्थापक
सम्पूर्ण वायुगतिक बल का वह भाग जो किसी पिण्ड पर उसके सापेक्ष स्थिर वायु प्रवाह के समकोणीय कार्य करता है।

Aerodynamic missile
वायुगतिक प्रक्षेपास्त्र
वह बहुपृष्ठीय प्रक्षेपास्त्र जो उड़ान के समय उत्थान उत्पन्न करता है।

Aerodynamic stability
वायुगतिक स्थिरता
प्रवाह के एकदम उतार - चढ़ाव के कारण किसी संरचना से उत्पन्न दोलनों द्वारा अनिश्चित स्थिति पैदा न होना।

Aerodynamic trail
वायुगतिक पुच्छ
वायु जब उच्च चाल वाले विमान की सतहों के ऊपर से गुजरती है तब संतृप्त अवस्था तक रूद्धोष्म शीतन के द्वारा बनने वाली संघनन पुच्छ।

Aerodynamic trajectory
वायुगतिक प्रक्षेप
वह पथ या पथ का कोई हिस्सा जिसमें कोई मिसाइल या वायुयान को अपनी चाल स्थिर रखने के लिये अथवा पथ बदलते समय वायु प्रतिरोध का कड़ा मुकाबला करना पड़ता है।

Aerodynamic turbulance
वायुगतिक विक्षोभ
तरल प्रवाह की वह अवस्था जिसमें तात्क्षणिक वेगों के कारण अचानक काफी अधिक उतार - चढ़ाव उत्पन्न हो जाते हैं।

Aerodynamic vehicle
वायुगतिक वाहन
वह युक्ति जैसे वायुयान, ग्लाईडर आदि जो केवल संवेदनशील वातावरण में ही उड़ने योग्य नही हैं तथा उड़ान को जारी रखने के लेय वायुगतिक बलों पर निर्भर करते रहते हैं।

Aerodynamic wave drag
वायुगतिक तरंग विकर्ष
पराध्वनिक वायुयान मे अवमन्दन बल जो कि उसके आगे उत्पन्न होने वाली तरंगों के कारण रूकावट पैदा करता है।

Aerodynamically rough surface
वायुगतिक खुरदरी सतह
वह सतह जिसकी असमानतायें काफी अधिक होती हैं जिससे विक्षुब्ध परिसीमा स्तर काफी नीचे पहुँच जाता है।

Aerodynamically smooth layer
वायुगतिक चिकनी सतह
वह सतह जिसमें असमानतायें काफी कम होती हैं जिससे वह स्तरीय गौड सतह में अंतःस्थापित हो जाती हैं।


logo