logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aerodynamic center
वायुगतिक केंद्र
किसी घूर्णी ब्लेड या पंख के अनुप्रस्थ काट पर वह बिन्दु जिस पर कर्षण या उत्थापक बल कार्य करते हैं और उसके आस - पास पिच घूर्ण स्थिर रहता है।

Aerodynamic characteristics
वायुगतिक अभिलक्षण
किसी वायुपत्रक का निष्पादन जोकि उत्थान और कर्ष को आघात कोण से, गति से, घनत्व से, श्यानता से और सम्पीड्यता से संबंधित करता है।

Aerodynamic chord
वायुगतिक रस्सा
वायु पत्रक प्रोफाइल को दो बिन्दुओं पर काटने वाली या छूने वाली सीधी रेखा।

Aerodynamic coefficient
वायुगतिक गुणांक
वायुगतिक बलों अथवा घूर्णों को संबंधित करने वाला गुणांक।

Aerodynamic configuration
वायुगतिक विन्यासन
वायुयान का एक प्रकार जिसमें वांछित वायुगतिक गुण मौजूद होते हैं।

Aerodynamic control
वायुगतिक नियंत्रण
वह नियंत्रण सतह जिसके प्रयोग से वायुगतिक बल उत्पन्न होते हैं।

Aerodynamic drag
वायुगतिक कर्षण
गैसीय तरल से गतिमान पिण्ड पर कार्यशील मंदन बल जोकि पिण्ड की गति की दिशा के समानान्तर होता है।

Aerodynamic force
वायुगतिक बल
गैसीय तरल और किसी पिण्ड के बीच का बल जो उनकी सापेक्षिक गति से उत्पन्न होता है।

Aerodynamic heating
वायुगतिक तापन
किसी पिण्ड की सतह के ऊपर से वायु या अन्य गैसें गुजरने से उसका तापन। यह तापन घर्षण और सम्पीडन प्रक्रियाओं द्वारा होता है तथा उच्च चालों पर काफी अधिक होता है।

Aerodynamic instability
वायुगतिक अस्थिरता
प्रवाहि के एकदम उतार - चढ़ाव के कारण किसी संरचना से उत्पन्न दोलनों द्वारा अनिश्चित स्थिति पैदा होना।


logo