logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Aeration
वातन
यांत्रिक विधि द्वारा वायु को विलयन मे मिलाना।

Aeration tank
वातन टंकी
तरल धारक टंकी जिसमें तरल को वातन करने का प्रावधान होता है।

Aerator
वातक / वातित्र
वह उपकरण जिसके द्वारा विलयन में वायु मिलाई जाती है।

Aerial photography
आकाशी फोटोग्राफी
वायुयान, अंतरिक्षयान अथवा रॉकेट से भूपृष्ट की फोटोग्राफी।

Aerial reconnaissance
हवाई पर्यवेक्षण
आकाश से इलैक्ट्रानिक यंत्रों एवं फोटोग्राफी द्वारा अथवा देखकर सूचनाएँ एकत्र करना।

Aerial survey
आकाशी सर्वेक्षण
हवाई केन्द्रों से फोटोग्रॉफी अथवा इलैक्ट्रानिक यंत्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के आंकड़े इकट्ठे करना।

Aerial tramway / arial ropeway
हवाई रज्जु पथ
वह तंत्र जिसके द्वारा इस्पाती मीनारों पर बँधे हवा में निलम्बित इस्पाती रस्सों पर चलती ट्रालियों द्वारा भार एवं यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है।

Aero - engine
विमान - इंजन
वायुयान नोदन के लिये विशेष रूप से अभिकल्पित इजन। पिस्टन - इंजन प्ररूप और गैस टर्वाइन प्ररूप इसके अन्तर्गत आते हैं।

Aeroballistics
हवाई प्रक्षेपिकी
वायुमंडल के साथ उच्चाल वाले यानों अथवा प्रेक्षेपकों की अन्योन्य क्रिया का अध्ययन।

Aerodynamic balance
वायुगतिक तुला
वायु में खुले उपकरणों की सतहों पर लगने वाले बलों को मापने वाली तुला।


logo