logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Admission
प्रवेश
किसी भी अंतर्दहन या भाप जन के कार्यकारी चक्र में वह क्षण, जब अंतर्गम वाल्व सिलिंडर मे कार्यकारी तरल को प्रवेश कराता है।

Admission corner
प्रवेश कोना
सूचक - आरेख पर निर्मित कोना, जो सिलिंडर में कार्यकारी तरल - प्रवेश के अनुरूप होता है।

Admission line
प्रवेश रेखा
सूचक आरेख की पार्श्व, जो इंजन सिलिंडर में प्रवेश कर रही भाप की वास्तविक दशा दर्शाती है।

Admission port
प्रवेश व्दारक (पोर्ट)
वह द्वार, जिससे होकर भाप या दहनीय तरल इंजन सिलिंडर में प्रवेश करता है।

Adsorption system
अधिशोषण तंत्र
वह प्रक्रिया जिसमें किसी तरल अथवा ठोस को किसी पृष्ठ पर आण्विक बलों द्वारा अधिशोषित किया जाता है।

Adjustment strips
समायोजन पट्टियाँ
धातु की बनी पट्टियाँ जिनका उपयोग सर्पी पृष्ठों पर लगे धारक - भारों के परिशुद्ध संपर्क को सही - सही समायोजित करने के लिये किया जाता है। समायोजी पेचों की सहायता से पट्टियों पर दाब देकर अपेक्षित परिशुद्ध संपर्क प्राप्त किया जाता है।

Advance
अग्रता
अंतर्दहन इंजन मे प्रज्वलन काल को बदलना, ताकि चिंगारी को सिलिंडर में पहले से जल्दी भेजा जा सके।

Advance of spark
चिंगारी - अग्रता
अंतर्दहन इंजन के प्रज्वलन तंत्र मे संपर्क - विच्छेदक को इस प्रकार समायोजित करते हैं ताकि संपीड़न स्टोक मे चिंगारी चार्ज को, समय से पहले प्रज्वलित कर सके। अंतर्दहन इंजन में चिंगारी को अग्रता प्रदान करने से अग्रिम प्रज्वलन होता है।

Adz
वसूला
एक चापफलाकित काष्ठ - कर्तन औजार जिसकी अवतल सतह पर धार बनी होती है।

Aerated flow
वातिल प्रवाह
वह तरल प्रवाह जिसमें गैस छोटे - छोटे बुल - बुलों के रूप में व्याप्त रहती है।


logo