logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Work study
कार्य अध्ययन
किसी भी कार्य को सम्पादित करने के लिए सभी संबद्ध पहलुओं का अध्ययन।

Workable competition
कार्यकारी प्रतिस्पर्धा
ऐसी होड़ जिससमे उद्यमों को संतोषजनक बढ़ावा मिल सके।

Working depth (in gears)
कार्यकारी गहराई
यह दो पाशित गियरो के योज्यों के जोड़ के बराबर होती है।

Working gauge
कार्यकारी प्रमापी
मशीन-अवयवों के उत्पादन में इन प्रमापियों का उपयोग किया जाता है। जब इन प्रमापियों में निरीक्षण-प्रमापियों की अपेक्षा कम सहिष्णुता होती है तब जो अवयव इन प्रमापियों की कसौटी पर ठीक उतरता है, निरीक्षण प्रमापी उसे स्वीकार कर लेते है। वैसे जिस अवयव को निरीक्षण-प्रमापी अस्वीकार कर देता है। कार्यकारी प्रमापी उसे स्वीकार नहीं करते हैं। इस प्रमापी को मिस्री इस्तेमाल करते हैं।

Works engineer
वर्क्स इंजीनियर
यह वर्क्स मैनेजर का प्रतिनिध है तथा उसके प्रति सीधे उत्तरदायी है। इसके मुख्य कार्य इस प्रकार हैः
1. कम्पनी की इमारतों की देख-रेख एवं मरम्मत।
2. कम्पनी की विद्युत संबंधी सभी यंत्रों की देखरेख।
3. सफाई एवं सेनीटेशन।
4. कम्पनी की संपत्ति की सुरक्षा।

Works manager
कार्य प्रबन्धक
वह अधिकारी जिस पर कारखाने की संपूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायित्व होता है।

Workshop administration
कार्यशाला प्रशासन
कार्यशाला प्रशासन में प्रबंधक व कुछ अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल होते हैं जो सभी कर्मियों के स्थापना और अनुशासन संबंधी रिकार्ड रखते हैं।

Workshop layout
कार्यशाला अभिन्यास
कार्यशाला में विभिन्न मशीनें किस प्रकार व्यवस्थित की गई हैं उसे कार्यशाला अभिन्यास कहते हैं।

Workshop superintendent
कार्यशाला अधीक्षक
कार्यशाला अधीक्षक, सभी अनुभागों का प्रमुख संचालक होता है।

Wrought iron
पिटवाँ लोहा
लोहे का अत्यंत शुद्ध रूप जिसमें कार्बन एवं अन्य तत्वों की मात्रा नगण्य होती है।


logo