logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adhesive strength
आसंजन सामर्थ्य
किसी आसंजित बंधन की बल सहन क्षमता जो आसंजित सतह के मानक क्षेत्रफल पर लगने वाले अपरूपण अथवा तनन प्रतिबल से प्राप्त होती है।

Adiabatic compression
रूद्धोष्म संपीडन
(1) वह संपीडन प्रक्रम जिसमें ऊष्मा का बाह्य एवं आंतरिक प्रवाह न हो।
(2) संपीड़न का एक प्रक्रम जिसमें ऊष्मा निकाय परिसीमा के आर - पार नहीं जाती है।

Adiabatic cooling
रूद्धोष्म शीतन
वह प्रक्रम जिसमें किसी तंत्र एवं उसके परिवेश के मध्य बिना ऊष्मा अंतरण के शीतन होता है।

Adiabatic engine
रूद्धोष्म इंजन
वह ऊष्मा इंजन या ऊष्मागतिक तंत्र जो रूद्धोष्म होता है।

Adiabatic expansion
रूद्धोष्म प्रसरण
(1) वह प्रसरण प्रक्रम जिसमें ऊष्मा का बाह्य एवं आंतरिक प्रवाह न हो।
(2) प्रसरण का एक प्रक्रम जिसमें ऊष्मा निकाय परिसीमा के आर- पार नही जाती है।

Adiabatic flame temperature
रूद्धोष्म ज्वाला ताप
किसी रूद्धोष्म पात्र में वियोजन रहित एवं पूर्ण दहन से उपलब्ध अधिकतम दहन ताप।

Adiabatic flow
रूद्धोष्म प्रवाह
ऊष्मान्तरण के बिना तरल का प्रवाह।

Adiabatic process
रूद्धोष्म प्रक्रम
1. ऊष्मागतिक प्रक्रम जिसमें निकाय और परिवेश के मध्य ऊषअमान्तरण नहीं होता।
2. कोई भी ऊष्मागतिक प्रक्रम जिसमें ऊष्मा उस प्रक्रम की सीमाओं को अन्दर या बाहर से पार नहीं करती हैं।

Adiabatic recovery temperature
रूद्धोष्म पुनर्ग्रहण ताप
किसी गतिशील तरल को रूद्धोष्म प्रक्रम द्वारा स्थिर अवस्था में लाने पर प्राप्त ताप।

Adiabatic saturation temperature
रूद्धोष्म संतृप्ति ताप
जल की सतह से संस्पर्शी वायु का वह ताप जिसमें ऊष्मान्तरण के बिना वायु जलवाष्प से संतृप्त होकर साम्यावस्था प्राप्त कर लेती है।


logo