logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Adapter
अनुकूलक
एक प्रकार की युक्ति जिस पर भिन्न - भिन्न साइज की वस्तुओं की अदला - बदली की जा सकती है। जैसे तर्कु आदि पर।

Adaptive control
अनुकूलन नियंत्रण
ऐसी नियंत्रण पद्धति जिसमें तंत्र प्राचलों को इस प्रकार आशोधित किया जाता है कि इष्टतम परिस्थितियाँ प्राप्त हो सके।

Addendum
एडेण्डम
गरारी में निर्देश - सिलिंडर या अंतराल - सिलिंडर (कार्यकारी एडेन्डम) से शिखर -सिलिंडर तक की त्रिज्य दूरी।

Addendum (screw thread)
एडेण्डम (पेंच चूड़ी)
बाहरी पेंच चूड़ी के अंतराल सिलिंडर और वृहत् सिलिंडर के मध्य त्रिज्य दूरी।

Addendum angle
ऐडेण्डम कोण
बेवल गियर के शिखर कोण एवं अंतराल कोण के बीच की दूरी।

Addendum circle
ऐडेण्डम वृत
गियर - दंत की शिखर से गुजरता हुआ वृत। यह ब्लैंक या डिस्क, जिससे गरारी काटी जाती है, के व्यास के बराबर होता है।

Additive
1. योज्य 2. योजक
1. संचक बालू के विशिष्ट गुणधर्मों की प्राप्ति के लिए बंधक पदार्थ के साथ - साथ मिलाये जाने वाले पदार्थ।
2. विशेष प्रकार का पदार्थ जिनकी कुछ मात्रा किसी माध्यम में मिलाने पर उस माध्यम के गुणधर्मों में वांछित सुधार हो जाता है जैसे पेट्रोल में मिलाया जाने वाले टैट्राइथायलेड।

Adhasion
आसंजन
दो सम्पर्कित पृष्ठों के मध्य घर्षण - पकड़, उदाहरण के तौर पर लोकोमोटिव चालक पहिये तथा पटरी के मध्य, जहाँ पर यह, पहिये पर भार तथा घर्षण - गुणांक के गुणन के बराबर होता है। घर्षण गुणांक 0.1 से 0.2 जो पटरी पृष्ठ की दशा पर निर्भर करता है।

Adhesive bonding
आसंजक बंधक
दो या अधिक ठोसों का गोंद, सीमेंट या अन्य किसी आसंजक द्वारा बंधन।

Adhesive joint
आसंजी जोड़
अधिक उत्पादन हेतु प्रयोग की जाने वाली एक धातु अथवा लकड़ी की पट्टी जिस पर प्रतिरूपों को रखकर कई साँचे एक साथ तैयार किये जाते हैं।


logo