logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Actual coefficient of performance
वास्तविक निष्पादन गुणांक
प्रशीतन संयंत्र में वास्तवीक प्रशीतन एवं कृतकार्य का अनुपात।

Actual cutting time
वास्तविक कर्तन काल
वह समय जिसमें कर्तन औजार कार्य करता है।

Actual efficiency of pump
वास्तविक दक्षता (पंप)
इसकी परिभाषा इस प्रकार है।

Actual exhaust velocity
वास्तविक रेचन वेग
रेचित गैस का यथार्थ वेग।

Actual power
वास्तविक शक्ति
किसी शक्ति स्रोत की निर्गत शैफ्ट पर उपलब्ध शक्ति।

Actual size
वास्तविक साइज
किसी भी अवयव का मापा गया साइज या विमा जिसे सही माना जाता है।

Actual time
वास्तविक समय
किसी उद्योगकर्मी द्वारा उसे सौंपे गए कार्य को पूरा करने में लगाया गया समय।

Actuator
प्रवर्तक
एक पूर्ण स्वतः समर्थ सर्वो - यंत्रावली जो सीमित निर्गत - गति पैदा करता है।

Adamantine drill
वज बरमा
एक क्रोड बरमा जिसमें कठोर इस्पात गुलिकाएँ होती हैं जो घूर्णी नलिका की नेमी पर घूमती है।

Adamud
एडामड / अनुपंक
वह अनुकूलन पदार्थ जो बरमाई मड के साथ संतोषजनक क्रोड और नमूना आदि प्राप्त करने के लिए मिलाया जाता है।


logo