logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acrometer
एक्रोमीटर
तेल का घनत्व मापने का यंत्र।

Actinogram
एक्टिनोग्राम
तेल का घनत्व मापने का यंत्र।

Actinometer
एक्टिनोमीटर / किरणाक्रियामापी
सूर्य की विकिरण ऊर्जा की तीव्रता नापने का यंत्र।

Active deterction system
सक्रिय संसूचन तंत्र
वह संदर्शन तंत्र जो संसूचन के लिए ऊर्जा उत्सर्जित करता है जैसे सोनार आदि।

Active infra - red detection system
सक्रिय अवरक्त संसूचन तंत्र
वह अवरक्त संसूचन तंत्र जिससे अवरक्त किरण - पुंज संभावित लक्षमय की तरफ भेजा जाता है और उससे परावर्तित होने वाली किरणों द्वारा लक्ष्य का पता लगाया जाता है।

Active or managing partner
सक्रिय भागीदार
वह भागीदार जो पूँजी लगाने के साथ - साथ प्रबंध व्यवस्था में सक्रिय रहते हैं।

Active satellite
सक्रिय सैटेलाइट / उपग्रह
संकेत भेजने वाला उपग्रह।

Active sonar
सक्रिय सोनार
वह क्रियाशील सोनार तंत्र जिसमें निम्नलिखित का प्रावधान होता हैः
1. ट्रान्सड्यूसर द्वारा ध्वनि भेजना तथा प्राप्त करना।
2. ट्रान्सड्यूसर से वैद्युत आवेग की उत्पत्ति तथा संसूचन का उपस्कर।
3. संकेत का संदर्शन या अभिलेखन।

Active system
सक्रिय तंत्र
वह क्रियाशील रेडियो अथवा रडार तंत्र जिसमें बीकन या ट्रान्सपोंडर जैसे संकेत प्रेषक उपकरण होते हैं।

Activity chart
कार्य - कलाप चार्ट
1. किसी प्रक्रम की विभिन्न संक्रियों की काल के सापेक्ष सारिणी बद्ध प्रस्तुति।
2. किसी प्रक्रम की विभिन्न संक्रियाओं को समय के साथ दर्शाने वाली सारणी।


logo