logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acme thread
एकमी - चूड़ी
मानक अमराकी पेंच चूड़ी, इसमें दाँते 29 अंश पर झुके होते हैं। इसका प्रयोग प्रायः प्रभरण पेंचों में किया जाता है। इस पेंच की गहराई वर्ग चूड़ी के बराबर होदती है। लेकिन यह अधिक शक्तिशाली होती है क्योंकि इस चूड़ी की चौड़ाई वर्ग चूड़ी से अधिक होती है।

Acoustic detection
ध्वनि संसूचन
ध्वनि तरंग परावर्तन विधि द्वारा किसी दोष या वस्तुस्थिति का पता लगाना।

Acoustic fatigue
ध्वनिक श्रांति
ध्वनिक प्रतिबल के कारण किसी धातु या पदार्थ के सामर्थ्य में ह्रास होने का गुण।

Acoustic machmeter
ध्वनिक माकमापी / ध्वनि तरंगमापी
वह यंत्र जो माक संख्या की गणना हेतु ध्वनि संचरण संबंधी आँकड़े अंकित करता है।

Acoustic radiometer
ध्वनिक रेडियोमापी
वह यंत्र जो किसी सतह से परावर्तित अथवा अवशोषित एकल अक्षीय ध्वनि की तीव्रता को नापता है।

Acoustic streaming
ध्वनिक धारा
ध्वनिक तरंगों की उपस्थिति के कारण तरल में उत्पन्न एक दिशीय धाराएँ।

Acoustic theory
ध्वनिक सिद्धांत
वह रैखिक अल्प विक्षोभ सिद्धांत जिसका प्रयोग वायुपत्रक के अनुगामी वातप्रवाह का पूर्वानुमान लगाने के लिए तब किया जाता है जब प्रवाह से उत्पन्न विक्षोभ वेग उड़ान और ध्वनि वेगों से काफी कम होता है।

Acoustic well logging
भूगत ध्वनि अभिलेखन
भूमि के अंदर अन्वेषण की वह पद्धति जिसमें भूमिगत उच्च ऊर्जा ध्वनि स्रोत तथा अभिग्राही का प्रयोग किया जाता है।

Acquisition
अधिग्रहण
किसी एन्टेना या टेलिस्कोप की दिशा को इस तरह सुनिश्चित करना जिससे कि सेटेलाइट या स्पेसप्रोब द्वारा प्राप्त अधिकतम संकेत कत्र किए जा सकें।

Acquisition and tracking radar
अधिग्रहण एवं अनुपथन राडार
वह राडार जो वस्तु विशेष से प्राप्त संकेत से आबद्ध हो सकता है तथा संकेत की दिशा या स्थिति की सहायता से उसका अनुपथन करता है।


logo