logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Accumulative timing
संचयी काल करण / संचयी कालन / संचयी काल मापन
(1) काल अध्ययन की वह विधि जिसमें संक्रिया के अलग - अलग चरणों में लगे कुल समय का आकलन विराम घड़ियों की सहायता से किया जाता है।
(2) वह कालमापन विधि जिसके द्वारा किसी प्रक्रिया के प्रत्येक अवयव का संचित संय ज्ञात किया जाता है।

Accuracy
यथार्थता
वह सीमा जहाँ तक किसी मापयंत्र की रीडिंग या किसी गणना का परिणाम सही मान के नजदीक पहुँचता है।

Acetylene generator
एसिटिलीन जनित्र
एक टंकी जिसमें पानी और कैल्सियम कार्बाइड के नियंत्रित मिश्रण से एसिटिलीन तैयार होती है।

Acid pump
अम्ल - पम्प
एक प्रकार का पम्प, जिसमें कांच से निर्मित वाल्व तथा बैरल लगे होते हैं। इन पर अम्लों का कुप्रभाव नहीं पड़ता।

Acid soot
अम्ल कज्जल
दहन प्रक्रिया में उत्पन्न उपजात अम्ल फ्यूम को अवशोषित करने वाले कार्बन कण।

Acid steel
अम्ल स्टील
सिलिकामय उच्च ताप सह गलन भट्टी में तैयार इस्पात।

Acid water pollution
अम्ल जल प्रदूषण
उद्योगों से निकले हुए अपशिष्ट अम्लीय जल द्वारा प्रदूषण।

Ackerman steering gear
एकरमान स्टीयरिंग यंत्रावली
एकरमान द्वारा विकसित वह यंत्रावली जो आटोमोबाइल के अगले पहियों को इस प्रकार मोड़ती है ताकि सभी पहियों के अक्ष मोड़वृत्त के केंद्र पर मिलें।

Ackermann streeing
एकरमान अरित्रण
आटोमोबील में प्रयुक्त एक प्रकार की यंत्रावली, जिसकी सहायता से आंतरिक धुरा बाहरी धुरे की अपेक्षा अधिक कोण पर चलता है जब वाहन मोड़ पर चल रहा हो। ताकि अपने - अपने पहियों को लगभग वास्तविक वेल्लन दी जा सके।

Acme screw thread
एक्मे पेंच चूड़ी
वह मानक चूड़ी जिसका प्रोफाइल कोण 29॰ तथा शिखर सपाट होता है।


logo