logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acceptable quality level (AQL)
स्वीकार्य गुणवत्ता स्तर
1. दोषपूर्ण नगों की अधिकतम स्वीकार्य प्रतिशतता जिसे उत्पाद के निरीक्षण के समय एक प्रतिदर्श योजना के लिए प्रक्रम औसत के रूप में संतोषजनक मान लिया गाय हो।
2. स्वीकार्य गुणवत्ता स्तर गुणता का वह न्यूनतम स्तर जिसे संतोषजनक माना जा सके।

Accepable reliabillity level
स्वीकार्य विश्वसनीयता स्तर
किसी पुर्जे, पद्धति या तंत्र आदि की विश्वसनीयता का स्तर जिसे प्रायः प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है।

Acceptance cirterion
स्वीकार्य कसौटी
तैयार किए गए उत्पादों की स्वीकार्यता निर्धारित करने का मापदंड।

Acceptance number
स्वीकार्य संख्या, स्वीकरण संख्या
1. किसी भी विनिर्दिष्ट प्रतिचयित नगों में से दोषपूर्ण नगों की अधिकतम निर्दिष्ट अनुमत संख्या।
2. उत्पादन के निश्चित प्रतिदर्श परिमाण में दोषपूर्ण अवयवों की अनुमत संख्या।

Acceptance sampling
स्वीकृति - प्रतिचयन
1. किसी उत्पादन की नियत खेप की स्वीकृति अथवा अस्वीकृति के निर्धारण के लिए परीक्षण हेतु नमूने लेने की प्रक्रिया।
2. उत्पादन विशेष के एक समूह से लिये गेय नमूनों के निरीक्षण एवं परीक्षण के आधार पर उस समूह के चयन की प्रक्रिया।

Acceptance test
स्वीकृति परीक्षण
1. किसी भी उत्पादन की अधिकतम विनिर्देशनों से अनुरूपता का निर्धारण करने के लिए जाँच, जो उसकी स्वीकृति का आधार बनती है।
2. उत्पादन के अभिकल्प विनिर्देशों की अनुरूपता की स्वीकार्यता हेतु किया जाने वाला परीक्षण।

Accessory
उपसाधन
वह अतिरिक्त युक्ति दो किसी मशीन पर उसके कार्य में मूल परिवर्तन किए बिना उसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए लगाई जाती है।

Accessory gear - box
उपसाधन गियर - बॉक्स
एक प्रकार का गियर - बॉक्स, जो इंजन से बहुत दूरी पर लगा होता है तथा इंजन द्वारा चलाया जाता है तथा इंजन द्वारा चलाया जाता है। इसका उपयोग उपसाधनों को आरोपित करने में किया जाता है। जैसे विमान इंजनों पर द्रवीय पम्पों का आरोपण।

Accordian roller conveyor
सुनम्य रोलर वाहक
सुनम्य जालीदार ढाँचे वाला रोलर वाहक जिसकी लंबाई नियंत्रित की जा सकती है।

Accumulated discrepancy
संचित विसंगति
किसी प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में हुई विसंगतियों का योग।


logo