logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Acceleration tolerance
त्वरण सहिष्णुता
किसी व्यक्ति या उपकरण द्वारा अधिकतम त्वरण सहन सीमा।

Accelerator jet
त्वरण जैट
यह युक्ति जिसके द्वारा आटोमोबाइल से अधिक शक्ति प्राप्त करने के लिए कार्बुरेटर में आने वाली वायु में ईंधन को प्रक्षेपित काय जाता है।

Accelerator linkage
त्वरण यंत्रावली
वह यंत्रावली जो किसी आटोमोबाइल के त्वरक पैडल को कार्बुरेटर उपरोद कपाट या ईंधन प्रक्षेपण नियंत्रक को संचालित करता है।

Accelerator pedal
त्वरक पैडल / त्वरक पदिक
(ए) मोटर वाहन में प्रयुक्त, पैड़ल, जो थ्रोटिल बाल्व / उपरोध वाल्ब को प्रचालित करता है तथा इंजिन की शक्ति एवं चाल को नियंत्रित करता है।
(बी) एक प्रकार का पैडल, जो तेल इंजन में ईंधन अंतःक्षेपण को नियंत्रित करता है।

Accelerator pump
त्वरण पंप
एक छोटे सिलिंडर और पिस्टन से युक्त पंप जो किसी ऑटोमोबाइल में उसके उपरोध द्वारा नियंत्रित होता है ताकि त्वरण के समय हवा और ईंधन का प्रबल मिश्रण इंजन में पहुँच सके।

Accelerogram
त्वरणारेख
त्वरणालेखी द्वारा तैयार किया गया रिकार्ड।

Accelerograph
त्वरणलेखी
पृथ्वी के किसी बिंदु पर भूकंप या अन्य प्रकार से उत्पन्न त्वरण की अभिलेखन युक्ति।

Accelerometer
त्वरणामापी
त्वरण मापने का एक प्रकार का उपयंत्र।

Acceptability
स्वीकार्यता / ग्राह्यता
(1) अवयव को इस समय ग्राहय समझा जायेगा जब इसका वास्तविक साइज / आमाय आरेख पर या लिखित रूप में विनिर्दिष्ट साइज की सीमाओं को अतिक्रमण नहीं करता है।
(2) न्यूनतम मानकों के अंतर्गत उत्पादों, उपस्करों एवं विभिन्न विधियों को स्वीकार करने की अवस्था या स्थिति।

Acceptable quality level
स्वीकार्य गुणवत्ता स्तर
प्रतिचयन के समय किसी पद के मूल्य और उसकी उपयोगिता के आधार पर उसके उपेक्षणीय दोषों का प्रतिशत।


logo