logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Absorption cycle dynamometer
अवशोषण डायनामोमीटर
यांत्रिक बलों या शक्ति को मापने का वह यंत्र जिसमें यांत्रिक ऊर्जा निवेश को घर्षण या विद्युत् प्रतिरोध द्वारा अवशोषित किया जाता है।

Absorption dynamometer
अवशोषण शक्ति मापित्र, अवशोषणडायनोमीटर
एक प्रकार का शक्ति मापित्र, जिसमें कृत कार्य का मापन, शक्ति के अवशेषण या शमन करके किया जाता है अर्थात् ब्रेक - घर्षण द्वारा जैसे फ्राउडे ब्रेक में।

Absorption emission pyrometer
अवशोषण उत्सर्जन पाइरोमीटर / उत्तापमापी
किसी अंशांकित संदर्भ स्रोत से उत्सर्जित विकिरण को गैस मे से गुजरने से पूर्व और उस गैस का तापक्रम मालूम करने वाला तापमापी।

Absorption hygrometer
अवशोषण आर्द्रतामापी
वह यंत्र जिसके द्वारा वायुमंडल में जल वाष्प की मात्रा को आर्द्रताग्राही रसायन द्वारा अवशोषित करके मापा जाता है।

Absorption meter
अवशोषण मापी
वह यंत्र जो पारदर्शी पदार्थ द्वारा संचारित प्रकाश की मात्रा को फोटो सेल या अन्य प्रकाश संसूचक, प्रयोग करके मापता है।

Absorption number
अवशेषण संख्या
आर्द्र दीवार कॉलम में गैस अवशोषण के क्षेत्र में प्रयुक्त विमाहीन समूह जो तरल परत में द्रव्यमान अंतरण गुणांक को दर्शाता है।

Absorption tower
अवशोषण टावर / स्तंभ
वह ऊर्ध्वाधर नलिका जिसमें ऊपर उठती हुई गैस किसी तरह की गिरती हुई बूदों द्वारा आंशिक रूप से अवशोषित की जाती है।

Acceleration
त्वरण
वेग परिवर्तन की दर या इकाई समय में वेग मे औसत वृद्धि प्रायः मीटर प्रति सेकिंड, से दर्शाते हैं।

Acceleration analysis
त्वरण विश्लेषण
वह गणितीय तकनीक जिसके द्वारा किसी यंत्रावली के विभिन्न अवयवों का त्वरण ज्ञात काय जाता है।

Acceleration due to gravity
गुरूत्व त्वरण
निर्वात में मुक्त रूप से गिरते हुये पिंड का त्वरण जो पृथ्वी के केन्द्र से उसकी दूरी के अनुसार बदलता है। समुद्री तल पर इसका औसत मान 9.806 मीटर प्रति सेंकिड प्रति सेकिंड होता है।


logo