logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Absolute temperature scale
परम तापक्रम
वह मापक्रम जिसकी सहायता से परम शून्य के सापेक्ष तापमान नापे जाते हैं।

Absolute unit
निरपेक्ष मात्रक
वह मात्रक जो मूल राशि जैसे लंबाई, समय, मात्रा और विद्युत चार्ज़ के मात्रकों के रूप में परिभाषित किया जाता है।

Absolute vaccum
निरपेक्ष निर्वात
पदार्थ से पूर्णतया खाली स्थान।

Absolute velocity
निरपेक्ष वेग
किसी पिंड का भूमि के घूर्ण द्वारा वेग एवं भूमि के सापेक्ष वेग का सदिश योग।

Absolute viscosity
निरपेक्ष श्यानता
इकाई दूरी पर स्थिति दो समांतर तरलपूरित तलों के इकाई क्षेत्र पर समस्पर्शी बल जब तल इकाई वेग से अपने ही तल में दूसरे के सापेक्ष गतिमान हो।

Absolute vorticity
निरपेक्ष भ्रमिलता
निरपेक्ष निर्देशांक पद्धति के सापेक्ष तरल की भ्रमिलता।

Absolute zero
परम शून्य
वह तापमान जिस पर आण्विक गति समाप्त हो जाती है और किसी पिंड मे कोई भी ऊष्मा ऊर्जा नहीं रहती है (- 273. 16॰C या - 459 68॰F या OK)

Absorber
अवशोषक
मुख्य तंत्र के कंपन अभिलक्षणों का आशोधन करने के लिये एक सहायक कंपी तंत्र, जो अवमंदित या अनावमंदित हो सकता है।

Absorpitivity
अवशोषकता
किसी पृष्ठ का वह गुणधर्म जिसके कारण यह आपतित विकिरण के कुछ अंश को अवशोषित करता है इसे निम्नलिखित समीकरण द्वारा दर्शाया जाता है -

Absorption cycle
अवशोषण चक्र
प्रशीतन मे एक प्रक्रम जिसमें विलयन से उच्च दाब पर ऊष्मा द्वारा प्रशीतक वाष्पित किया जाता है तथा संपीडक के बिना पुनः निम्न दाब पर अवशोषित किया जाता है।


logo