logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Absolute magnetometer
निरपेक्ष चुम्बकत्वमापी
वह यंत्र जो बिना किसी दूसरे चुम्बक यंत्र की सहायता के चुम्बक क्षेत्र की तीव्रता नापता है।

Absolute manometer
निरपेक्ष दाबांतरमापी / मेनोमीटर
निरपेक्ष दाब को नापने वाला मेनोमीटर।

Absolute motion
निरपेक्ष गति
किसी अचल संदर्ब फ्रेम के सापेक्ष गति।

Absolute pressure
यथार्थ दाब
शून्य दाब के सापेक्ष नापा गया दाब। यह दाब प्रमाप दाब तथा वायुमंडल दाब के योग के बराबर होता है।

Absolute pressure gauge
निरपेक्ष दाबमापी
दाब को पूर्ण निर्वात के सापेक्ष नापने का यंत्र।

Absolute pressure transducer
निरेपक्ष दाब ट्रान्सड्यूसर
यह यंत्र जो निरपेक्ष दाब देने पर कार्य करता है और जिसका मापन योग्य निर्गत किसी दूसरे प्रकार का परंतु निरपेक्ष दाब के अनुपात में होता है।

Absolute programming
निरपेक्ष प्रोग्रामन
निरपेक्ष कूट की सहायता से प्रोग्रोमन।

Absolute specific gravity
निरपेक्ष आपेक्षिक घनत्व
निर्वात एवं निश्चित तापमान पर समान आयतन के किसी पदार्थ तथा पानी के भार का अनुपात।

Absolute stability
निरपेक्ष स्थायित्व
वायुमंडल में हवा के स्तंभ की वह अवस्था जब उसके तापमान की ह्रास दर, संतृप्त रूष्दोष्म ह्रास दर से कम होती है।

Absolute temperature
परम तापमान
वह तापमान जो ऊष्मागतिक तापमान पर सैद्धांतिक रूप से नापने योग्य होता है।


logo