logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abrasive (abradant)
अपघर्षक
एमरी जैसे पदार्थ, जिनका उपयोग घिसाई के लिये किया जाता है।

Abrasive belt
अपघर्षी पट्टा
अपघर्षी पदार्थ की सतहवाला पट्टा।

Abrasive blasting
अपघर्षी ताडन
अपघर्षी पदार्थयुक्त वात्या / झोंकों द्वारा सतह परिष्करण।

Abrasive cloth
अपघर्षी कपड़ा
वह कपड़ा जिसकी सतह पर बालू या एमरी जैसे अपघर्षक पदार्थ चिपके होते हैं।

Abrasive cone
अपघर्षी शंकु
तापपुंजित ठोस शंकु आकार का अपघर्षी जिसको धुरक पर घूमाकर अपघर्षण - मशीनन किया जाता है।

Abrasive disc
अपघर्षी चक्रिका / डिस्क
तापपुंजित चक्रिकाकार अपघर्षी जिसको धुरक पर घुमाकर अपघर्षण - मशीनन किया जाता है।

Abrasive drilling
अपघर्षी बरमाई
वेधन क्रिया जिसमें अपघर्षण द्वारा छिद्र किया जाता है।

Abrasive jet cleaning
अपघर्षी जेट सफाई
अपघर्षीयुक्त गैस या तरल प्रधार जिसके द्वारा सतह का परिष्करण किया जाता है।

Abrasive machining
अपघर्षी मशीनन
अपघर्षण द्वारा मशीनन।

Abrasive paper
अपघर्षी कागज
वह कागज जिसकी सतह पर बालू या एमरी जैसे अपघर्षक पदार्थ चिपके होते हैं।


logo