logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Agricultural Entomology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Abdominal appendage
उदरीय उपांगउदर से निकलने वाले बाह्य - पाद या उन्ही के समान संरचनाएँ

Abdominal ganglion
उदरी गुच्छिका आहारनाल और दीर्घ अधर पेशियों के बीच स्थित छोटा अंडाकार तंत्रिका केन्द्र, जो आम तौर पर कीट के प्रत्येक उदरीय खंड एक में होता है और जो आहार नाल और बड़ी अधरपेशियोंके बीच में स्थित होता है । कभी - कभी ये गुच्छिकाएँ संयुक्त होकर उदर के पश्‍च खंडों में तंत्रिकाओं की आपूर्ति कर देती हैं ।

Abductor coxa
अपवर्तनी कक्षांग शक्तिशाली कक्षांग पेशियों में से दूसरी पेशी ।

Abiotic
अजैव जैव - मंडल के अजैविक घटक जिनमें वायु, जल, भूमि और लवण आते है । इन अजैविक कारकों में तापक्रम, आर्द्रता, वर्षा, सूर्य का प्रकाश, वायु की गति, पी.एच. और रसायन सम्मिलित हैं जो जैविक क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं ।

Aboral
अपमुख मुख के ऊपर स्थित भाग ।

Abrasion
1. अपघर्षण, 2. खरोंच त्वचा पर घर्षण अथवा रगड़ से होने वाली क्षति ।

Absolute estimation
पूर्ण आकलन किसी आवास में पहले से निर्धारित एकक में कीटों की संख्या की गणना । यह प्रति इकाई गणना आयतन, क्षेत्र, प्रति पादप परपोषी, प्रति प्राणि परपोषी आदि के संदर्भ में कीटों के घनत्व का आकलन बताती है । उदाहरण के लिये मानकीकृत चूषक पाशों द्वारा वायु से नमूना लेना, पादप भागों से अचल अवस्थाओं जैसे अंडे और प्यूपों को एकत्रित करना, पादप भागों पर अशन करते डिम्भकों को एकत्रित करना अथवा उनकी पूरी पंक्ति अथवा प्रति वर्ग मीटर से कीटों अथवा उनकी परिपक्‍व अवस्थाओं की गणना ।

Absorption
अवशोषण सतह से भूमि अथवा पादप में रसायन या पीड़कनाशी का प्रवेश । प्राणियों में अवशोषण त्वचा, श्‍वसन अंगों, आमाशय अथवा आंत द्वारा होता है; जबकि पादपों में पत्तियों, तनों या जड़ों द्वारा ।

Acari
एकैराई ऐरेक्‍निडा कुल के ऐसे संधिपाद जिनमें चिंचड़ियां (mites)और किलनियां (ticks) आती हैं ।

Acaricide
चिंचड़ीनाशी चिंचड़ियों और किलनियों को मारने के लिए उपयोग किए जाने वाले रसायन । उदाहरण - डाइकोफोल, गंधक आदि ।


logo