logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Mechanical Engineering (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ablation / ablative cooling
अपरक्षण शीतन
वायुगतिक तापन द्वारा उत्पन्न ऊष्मा को गौण अवयवों में अवशेषित करके प्रमुख अवयवों से हटाना, जिसके गौण अवयव या तो पिघल जाते हैं या वाष्पित हो जाते हैं।

Ablative meterial
अपरक्षम पदार्थ
वह पदार्थ जिसकी पृष्ठ - परत प्रायः अत्यधिक ऊष्मा ऊर्जा के विसरण हेतु हटाई जाती है।

Ablative shielding
अपरक्षण परिरक्षण
ऐसा अभिकल्पित आवरण जो भीतरी संरचना से ऊष्मातंरण को उर्ध्वपातन एवं द्रव्यमान ह्रास द्वारा कम करता है।

Ablatograph
अपरक्षणलेखी
वह उपकरण जो प्रेक्षण अवधि में बर्फ की सतह की अपक्षरण मात्रा को अभिलेखित करता है।

Abney level
एबनीतलमापी / एबनीलेवल
ऊर्ध्वाधर वृत्तवाला हस्त लेवल जो प्रायः ऊर्ध्वाधर कोण नापकर त्रिकोणमिति संबंधों द्वारा पेड़ों आदि की ऊँचाई निकालने के काम आता है।

Abnormal time
अपसामान्य काल
काल अध्ययन के परिपेक्ष में किसी भी कार्य में लगने वाले सामान्य समय से अति भिन्न अवधि।

Abort zone
असामान्य क्षेत्र / निषिद्ध क्षेत्र
विफल प्रक्षेपास्त्रों के गिरने का प्रसंभाव्य क्षेत्र

Abrasion
अपघर्षण
पृष्ठ का घिसना या रगड़ना।

Abrasion resistance
अपघर्षण प्रतिरोध
परस्पर गतिशील दो सतहों के मध्य घिसन को रोकने की क्षमता।

Abrasion test
अपघर्षण परीक्षण
पदार्थ की चिकनी पृष्ठ पर खरोंच बनाकर परीक्षण।


logo