logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Anadromous
समुद्रापगामि, उद्गामी
ऐसी समुद्री मछलियों के लिए प्रयुक्त जो अंडे देने के लिए समुद्र (लवणजल) से नदियों (अलवण जल) में चली आती हैं।

Anaerobe
अवायुजीव
जीव जिन्हें जीवन क्रियाओं के सम्पादन के लिए आक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती। अविकल्पी अवायुजीव ऑक्सीजन की उपस्थिति मे मर जाते हैं, किंतु विकल्पी अवायुजीव ऐसे पर्यावरण में भी पनपते हैं। (तु.-Aerobe-वायुजीव)

Anaerobic
अवायवीय
वायु के अभाव में (जैसे आँतों के भीतर) जीवित अथवा सक्रिय रहने वाला जीव; ऐसे जीव से संबंधित अथवा उससे प्रेरित।

Anaerobic respiration
अवायु-श्वसन
श्वसन का वह प्रकार जिसमें जीव उन अभिक्रियाओं से ऊर्जा प्राप्त करता है जिनमें मुक्त ऑक्सीजन का संयोग नहीं होता; जैसे आँतों में पाए जाने वाले फीताकृमियों की श्वसन-क्रिया।

Anaerobiosis
अवायुजीवन
वायु अथवा ऑक्सीजन के अभाव में भी वनस्पति तथा प्राणियों की जीवन-क्रियाओं का चालू रहना।

Anal aperture
गुद छिद्र
आहार नाल का बाहरी पश्च द्वार।

Anal cell
पक्षांत कोशिका
कीट पंख के पक्षांत क्षेत्र की एक कोशिका।

Anal cerci
गुदलूम
कीटों के पश्च उदरीय कायखंड (सामान्यतया ग्यारहवें काय-खंड) के उपांग जो जीवन भर बने रहते हैं।

Anal gland
गुद ग्रंथि
गुदा के निकट एकल, युग्मित अथवा सामूहिक रुप में स्थित ग्रंथियाँ, जो कुछ प्राणियों में मलाशय में खुलती हैं, जैसेः (क) स्कंक (skunk) की युग्म ग्रंथि जो एक अरुचिकर स्राव उत्पन्न करती है;(ख) म्यूरेक्स वंश के मोलस्क प्राणियों की ग्रंथि जो रंगाई में काम आने वाले एक बैंगनी पदार्थ का स्रवण करती है, और (ग) मसी ग्रंथि।

Anal lobe
1. पक्षांत पालि 2. गुद पालि
1. हाइमेनोप्टेरा गण वाले कीटों के पंखों की पश्च पालि।
2. डिप्टेरा में पंख की गुद शिरा के पीछे वाला आधारीय भाग।


logo