डिप्टेरा गण के पंखों की वह अनुप्रस्थ शिरा जो पंख के मध्य में रेडियस से मिडिया तक फैली रहती है।
Anterior
अग्र
शरीर के अगले सिरे अर्थात् सिर की तरफ स्थित अंग, संरचना, क्षेत्र आदि।
Anterodorsal
अग्रपृष्ठीय
कीट-शरीर की आगे, शीर्ष या ऊपर की तरफ की स्थिति।
Anteromesal
अग्रमध्यवर्ती
कीट शरीर के आगे और मध्य रेखा की समवर्ती स्थिति।
Anteroventral
अग्राधर
कीट शरीर के आगे, नीचे या निचले भाग की स्थिति।
Antesternite
पूर्व अधरकांश
कीटों का अग्र अधरक कठक।
Anthelminthic
कृमिनाशक
कोई यौगिक जो कृमियों का नाश करता हो।
Antibiosis
प्रतिजीविता
दो जीवों के बीच परस्पर-विरोधी साहचर्य जिसमें एक की सामान्य वृद्धि और विकास पर दूसरे का हानिकारक प्रभाव पड़ता है।
Antibiotic
एन्टीबायोटिक
सूक्ष्म जीवों द्वारा उत्पन्न रासायनिक यौगिक और उनसे मिलते जुलते कृत्रिमतः संश्लेषित या अर्थसंश्लेषित पदार्थ जो कम सांद्रता में भी अन्य सूक्ष्म जीवों को मारने या उनकी वृद्धि रोकने में सक्षम होते हैं।
Antibody
प्रतिरक्षी
रुधिर प्लाज्मा में रहने वाले या संक्रमण की प्रतिक्रिया के रुप में बनने वाले उन विशिष्ट पदार्थों में से एक पदार्थ जो जीवाणु, विषाणु आदि के प्रभाव को नष्ट करके उनसे शरीर की रक्षा करते हैं।