मधुमक्खी पालन के लिए छत्ते अथवा अन्य पात्रों का समूह जिनका उपयोग मधुमक्खियों को रखने तथा उनके प्रजनन के लिए होता है।
Apicad
शिरोन्मुख, अभ्यग्र
शीर्ष या शिखर की ओर।
Apical cell
शीर्ष कोशिका
वह वृहदाकार पोषी कोशिका जो कुछ कीटों में वृषण नलिका के ऊपरी सिरे पर होती है।
Apiculture
मधुमक्खीपालन
शहद की मक्खियों को पालने का धंधा।
Apochlorosis
अहरितता
सामान्यत: पर्णहरित से युक्त प्राणिवर्ग के कुछ वंशों में पर्णहरित का न होना, जैसे कुछ फ्लेजेलेटा में।
Apocrine gland
अपस्रावी ग्रंथि
एक प्रकार का तरल या अपस्रावी पदार्थ (अर्थात् स्रावी कोशिकाओं के कोशिकाद्रव्य के कुछ अंश के विघटन से उत्पन्न स्राव) उत्पन्न करने वाली उन बड़ी स्वेद-ग्रंथियों में से एक ग्रंथि जो मानव शरीर में रोम वाले क्षेत्रों में होती हैं। इनमें अम्लरागी कोशिकाद्रव्य वाली स्तंभाकार कोशिकाओं की एकल परत होती है।
Apocrita (clistogastra)
एपोक्रिटा (क्लिस्टोगैस्ट्रा)
झिल्लीमय पंखी कीट जिनमें वक्ष तथा उदर के बीच पतली दंडी-जैसी संरचना होती है। इस समूह में मक्षिकाएँ (bee), चींटियाँ तथा बर्रें आती हैं।
Apodal (apodus, apodial)
अपाद
बिना टाँगों या अधर पख अथवा स्तंभ वाला।
Apodeme
आंतरवर्ध
दैहभित्ति की कोई घनीय अंत:वृद्धि जो सामान्यत: बहुकोशिकीय आधात्री और कभी-कभी एकल कोशिका में भी हो सकती है।
Apodiformes (micropodiformes)
ऐपोडीफॉर्मीज (माइक्रोपोडीफॉर्मीज)
लंबे, संकीर्ण पंखों और दुर्बल पादों वाले पक्षियों का गण विशेषतः जिसमें बतासी (स्विफ्ट) और गुंजन पक्षी (हमिंग बर्ड) आते हैं।