आकारिकीय रोधों के बिना ही रोगाणु के प्रति पादप का प्रतिरोध।
Axial fibril
अक्षीय रेशक
स्पाइरोकीटों की बाहरी कला के ठीक नीचे स्थित कशाभिका जैसी संरचना।
Axillars (axillaries)
कक्षपिच्छ
कक्षक से निकलने वाले परों (पिच्छों) का समूह जो पक्षियों की उड़ान में उड्डयन पिच्छों और शरीर के बीच वाले स्थान को ढक लेता है।
Axillary
कक्षीय, कक्षवर्ती
काँख या कक्षक का, उसमें स्थित य उससे संबद्ध; जैसे कक्षपिच्छ, कक्षीय कठक, आदि।
Axis
अक्षकशेरूक, अक्षक
चतुष्पाद कशेरुकियों में दूसरा ग्रीवा-कशेरुक।
Axon
तंत्रिकाक्ष
तंत्रिएक का एक प्रवर्ध अथवा तंत्रिका-रेशा जो एकदिशीय तंत्रिका आवेग को कोशिका-पिंड से दूर ले जाता है।
Axoneme
अक्षसूत्र
पक्ष्माभ या कशाभ में गति उत्पन्न करने वाले अक्षीय रेशकों का बंडल जिसमें 9 द्विक सूक्ष्मनलिकाएँ 2 एकल सूक्ष्मनलिकाओं को घेरे रहती हैं।
Axostyle
अक्षदंड
अनेक कशाभी प्राणियों में जीवद्रव्य की दंड-जैसी संरचना जो आंतरिक कंकाल का कार्य करती है।
Azygous vein
अयुग्म शिरा
सरीसृपों, पक्षियों और स्तनियों में प्राय: एक ही तरफ (दाहिनी तरफ) पाई जाने वाली शिरा जो पसलियों के आस-पास का रुधिर इकट्ठा करके अग्र महाशिरा में ले जाती है।
Bacillus
बैसिलस, दंडाणु
दंड-रुप, वायुजीवी बीजाणु वाले जीवाणुओं (बैक्टीरिया) का वंश जिसमें ऐसी कई जातियाँ सम्मिलित हैं जिनका उपयोग जैव पीड़कनाशियों की भांति किया जाता है। महत्वपूर्ण जातियाँ हैं- बैसिलस सीरेस, बै. लेन्टीमोर्बस, बै. पेपिली, बै. स्फेरीकस, बै. सबटेलिस और बै. थ्यूरिनजियेन्सिस।