logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Naiad
जलार्भक, नायड
जलीय हेमीमेटाबोला कीट का परिपक्व इन्स्टार। उदा.-ओडोनटा, एफीमेरोप्टेरा आदि कीटों के जलीय अर्भक।

Nares
नासाछिद्र
कशेरुकियों में नासा-गुहाओं के छिद्र या रंध्र जो प्रायः युग्मित होते हैं। भीतरी या पश्च रंध्र ग्रसनी में खुलते हैं और बाहरी या अग्र रंध्र बाहर की ओर।

Nascent
नवजात
वह जीव अथवा पदार्थ जो अस्तित्व में आ रहा है अथवा जिसके अस्तित्व का प्रारंभ है। उदा. नवजात DNA

Natatorial leg
तरणार्थ पाद, तरणपाद
तैरने के लिये अनुकूलित पाद।

Natural control
प्राकृतिक नियंत्रण
जैविक और अजैविक कारकों की सामूहिक क्रिया द्वारा किसी नाशक कीट-समष्टि के घनत्व को अवधि-विशेष के दौरान वहन-क्षमता की सीमाओं के भीतर बनाए रखना।

Natural enemy
प्राकृतिक शत्रु
ऐसा जीव जो किसी अन्य पादप या प्राणी की समयपूर्व मृत्यु का कारण बन जाता हो।

Natural selection
प्राकृतिक वरण
प्रकृति में स्वतः होने वाली चयन-क्रिया, जिसके फलस्वरुप अनुकूलतम जीव ही जीवन-संघर्ष में सफल होते हैं और कम अनुकूलन-क्षमता वाले जीव क्रमशः लुप्त हो जाते हैं।

Nauplius
नॉप्लियस
अनेक क्रस्टेशियनों में अंडों से निकलने बाद की प्रथम लार्वा अवस्था जिसमें तीन जोड़ी उपांग होते हैं।

Necrophage
मृतभक्षी
वे जातियाँ जो मृत जीवों के ऊतकों पर अशन करती हैं।

Nekton
तरणक
सागर में सक्रिय रुप में तैरने वाले जीव।


logo