logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Y-chromosome
वाई-गुणसूत्र
केवल विषमयुग्मी व्यष्टि में पाया जाने वाला लिंग गुणसूत्र। यह गुणसूत्र अधिकांश स्तनी प्राणियों के नरों की कोशिकाओं में पाया जाता है। इसमें एक्स. गुणसूत्र की अपेक्षा नगण्य महत्वपूर्ण जीन होते हैं।

Yellow jacket (wasp)
पीतांशक (बर्र)
पीले या काले रंग की बर्र के लिए प्रयुक्त सामान्य नाम।

Yolk cells
पीतक कोशिका
पीतक में पाई जाने वाली विदलन कोशिकाएँ जो कोरकचर्म (ब्लास्टोडर्म) के निर्माण में भाग नहीं लेतीं।

Yolk cleavage
पीतक विदलन
पीतक का पींडों में विभाजन जिनमें एक या अनेक केंद्रक हो सकते हैं।

Yolk plug
पीतक प्लग
उभयचरों की कंदुक (गैस्टुला) अवस्था में कोरकरध्र (ब्लास्टोपोर) के अंदर दिखाई देने वाली वर्णकहीन पीतक-कोशिकाएँ।

Yolk sac
पीतक कोश, योक सैक
पक्षियों सरीसृपों तथा कुछ मछलियों के भ्रूणों में पीतक से भरा कोश जो आंत्र से संपर्क बनाए रखता है या उससे लगा रहता है। स्तनियों के भ्रूण में यह कोश छोटा तथा पीतकहीन होता है।

Yolk
पीतक, योक
अधिकांश प्राणियों के अंडों में अंडकोशिका में निर्मित पोषक पदार्थ जो पीतकी झिल्ली द्वारा घिरा रहता है और जिसमें प्रोटीन और वसा कणिकाएँ होती हैं। कुछ कृमियों में यह अंडाणु में उत्पन्न न होकर पीतकी ग्रंथियों द्वारा उत्पन्न होता है।

Y-vein
वाई-शिरा
दो आसन्न शिराएँ जो दूरस्थ रुप से युग्मित अंग्रेजी के "वाई" अक्षर की आकृति बनाती हैं, उदाहरण के लिए विपोनोम्यूटिडी कुल (फेमिली) के कीटों के अगले पंख की पक्षांत शिरा।
">


logo