कई कशेरुकों के जुड़ जाने से बनी संरचना जो चतुष्पादों में श्रोणि मेखला की इलियम अस्थि से सटी रही है।
Sagittae
शराश्मक
कलांपखी(Hymenoptera) कीटों में लिंगाग्रिका के समीपस्थ पार्श्व प्रवर्ध।
Saliva
लार
वह रंगहीन तुन-क्षारीय द्रव, जो लार-ग्रंथियों से मुखगुहा में स्रवित होता है और जिसमें पाचक एन्ज़ाइम होते हैं। यह भोजन को चिकना बना देता है। रक्त-चूषकों की लार में प्रतिस्कंदक भी होते हैं।
Salivarium
लालाशय
अधोग्रसनी और अधरोष्ठ के मूल के बीच में स्थित कोटरिका जिसमें लार-वाहिनियाँ खुलती हैं। उच्च-कोटी के कीटों में यह लार पंप या वयन उपकरण के रुप में परिवर्तित हो जाता है।
Salivary gland
लार ग्रांथि
लार का स्राव करने वाली ग्रंथियाँ।
Saltatorial
वल्गी पाद
कूदने के लिए पादों का रुपांतरण।
Sampling
नमूना लेना, प्रतिचयन
किसी समष्टि से प्रतिदर्श का चयन करने की प्रक्रिया।
Saprophagous
मृतभक्षी
वह जीव जो मृत या विगलित जैव पदार्थ से भोजन प्राप्त करता है। उदा.-कुछ भृंग (गुबरैला), घरेलू मक्खी के डिंभक आदि।
Saprophyte
मृतजीवी, पूतिजीवी
मृत अथवा सड़े-गले कार्बनिक पदार्थों से पोषण प्राप्त करने वाला पादप।
Saprozoic (animal)
मृतजीवी, पूतिजीवी (प्राणी)
सड़े-गले जैव पदार्थों पर जीवित रहने वाले प्राणी या उनसे पोषण प्राप्त करने वाले।