उरोस्थि प्लेट का एक उपविभाग अथवा संपूर्ण उरोस्थि का कोई एक कठकीय घटक।
Sternum
1. अधरक
कीट के खंड की अधर पट्टीका।
2. उदरोस्थि - कशेरुकियों के अधर वक्ष की एक अस्थि जिस पर पर्शुकाएँ जुडी रहती हैं।
Sticker
संलागी
पीड़कनाशी में मिलाया जाने वाला पदार्थ जिसका उद्देश्य प्रारंभिक निक्षेप की मात्रा बढाने की अपेक्षा लगिष्णुता(tenacity) की वृद्धि करना ही होता है।
Stimulus
उद्धीपन
कोई भी कारक जो एक विशिष्ट अनुक्रिया उत्पन्न करने के लिए शरीर या उसके किसी अंग को उत्तेजित करता है।
Stoma
मुखगुहिका
मुखद्वार और ग्रसिका के बीच की आहार- नाल। (दे. Buccal capsule, buccal cavity, mouth cavity)
Stomach poison
जठर-विष
ऐसा पीड़कनाशी जिसको खाने से प्राणी या कीट मर जाता है।
Stomodaeum
मुखपथ
1.आहार-नाल का अग्र बाह्य-चर्मीय भाग।
2. आहार-नाल का अग्र भाग जो मुख-गुहिका और ग्रसिका से मिलकर बनता है और क्यूटिकल से आस्तरित होता है।
Strepsiptera
स्ट्रेप्सिप्टेरा
छोटे अंत:परजीवी कीट जिनके मुखांग अपहासित (degenerate), आदंशी प्रकार के और श्रृगिकाएँ सुस्पष्ट तथा व्यजनाभ(flabellate) ; अग्रपंख छोटी गदाकार संरचनाओं के रुप में लघुकृत, पश्चपंख बड़े और पंखे जैसे; पश्चवक्ष अत्यधिक सुपरिवर्धित; शिखरक (trochanters) नहीं होते। नर मुक्तजीवी; मादाएँ सामान्यत: परपोषी में कोशितावरण (puparium) में बंद रहती हैं; लैंगिक रंध्र खंडीय, 3 से 5 तक। कुछ मादाएँ परपोषी को छोड़ देती हैं और उनमें डिंभकरुपी संरचनाएँ तथा अंतस्थ जनन रंध्र (gonopores) होते हैं, डिंभक का परिवर्धन अतिकायांतरी (hpermetamophic) होता है। उदा. - स्टाइलोपिड।
Stridulation
घर्षिण ध्वनि
कीटों में घर्षण-क्रिया द्वारा ध्वनि का उत्पन्न होना।
Structural gene
संरचनात्मक जीन
किसी संरचनात्मक प्रोटीन या एन्जाइम को कोडित करने वाला डी.एन.एन. अनुक्रम।