logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Ichthylogy
मत्स्यविज्ञान
मछलियों के अध्ययन से संबंधित प्राणिविज्ञान की शाखा।

Identical twins
अभिन्न यमज
एक साथ जन्म लेने वाले दो बच्चे, जो मादा के शरीर में एक ही निषेचित अंडे के विभाजित होने के फलस्वरुप परिवर्धित होते हैं। सामान्य (द्विअंडज) यमज के विपरीत इनके आकार, रुप-रंग आदि में काफी समानता पाई जाती है।

Identification
पहचान, अभिनिर्धारण
व्यष्टियों को पहले से स्थापित विभिन्न वर्गों अथवा (टेक्सॉनों) में रखना।

Idiogram
विशिष्ट आरेख
गुणसूत्रीय पूरक का आरेखीय प्रस्तुतीकरण।

Idiotype
विशिष्ट प्ररुप
प्रतिरक्षी अणुओंकी लघु श्रृंखला और दीर्घ श्रृंखला और दीर्घ श्रृंखला के परिवर्ती प्रक्षेत्रों में उपस्थित सामूहिक प्रतिजनी निर्धारक।

Ileum
क्षुद्रांत्र, इलियम
कशेरुकियों में छोटी आंत के बीच का भाग (अर्थात जेजूनम) और बड़ी आंत के बीच का भाग ।

Ilium
इलियम (अस्थि), श्रोणि-अस्थि
श्रोणि-मेखला की अग्र पृष्ठीय हड्डी, जो चतुष्पादों में जघनास्थि(प्यूबिस) तथा आसनास्थि (ischium) से और त्रिक (सैक्रल) कशेरुक के अनुप्रस्थ प्रवर्ध से जुड़ी रहती है।

Imaginal discs
पूर्णक डिस्क
पूर्णरुपांतरणीय कीटों के डिम्भकों में बाह्यत्वचा का स्थूलन जिनमें अविभेदित कोशिकाओं के समूह होते हैं। इन कोशिकाओं से बाह्यत्वचा और उसके नीचे मध्योतक के अंतर्वलित एकल स्तर बनते हैं और कायांतरण के बाद वयस्क अंग और उपांग बनते हैं।

Imago
पूर्णक (पूर्णकीट)
कीटों के कायांतरण की अंतिम या वयस्क अवस्था, जिसमें कीट लैंगिक दृष्टि से परिपक्व हो जाता है।

Immature stage
अपक्व अवस्था
कायांतरण अवधि में कीट की मध्यवर्ती अवस्थाएं, जो लैंगिक रुप में परिवर्धित नहीं होती।


logo