logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

F₂ (second filial generation)
F₂,एक₂ (द्वितीय संतानीय पींढी)
F₁, एफ₁ जीवों के स्वनिषेचन अथवा उनके परस्पर प्रसंकरण से प्राप्त पीढ़ी।

Facet
फलक
1. संधि के लिए चिकनी, चपटी या गोल सतह अथवा तल; जैसे हड्डी का संधि तल
2. संयुक्त नेत्र में स्वच्छमंडल (कॉर्निया) के सूक्ष्मखंड जो नेत्रांशक के बाहरी सिरे पर स्थित होते हैं।

Facial nerve
आनन-तंत्रिका
कशेरुकियों में मेड्युला ऑब्लांगेटा से निकलने वाली सातवीं कपाल तंत्रिका, जिसकी शांखाएं चेहरे, मुख, तालु आदि अंगों में जाती हैं।

Facial
आननी
चेहरे में स्थित या उससे संबद्ध किसी अंग या संरचना के लिए प्रयुक्त; जैसे आनन धमनी या तंत्रिका।

Facultative animal parasite
विकल्पी प्राणि-परजीवी
प्राणि-परजीवी सूत्रकृमि जो प्राणि-परपोषी के बिना भी अपने जीवन-चक्र को बनाए रखता है।

Facultative meiotic parthenogenesis
वैकल्पिक अर्धसूत्री अनिषेकजनन
जनन का वह प्रकार जिसमें द्वितीय ध्रुवीय केंद्रक तथा अंड प्राक्केंद्रक के संलयन से न्यूनीकृत अंडकों में द्विगुणित गुणसूत्रीय पूरक पुनः स्थापित हो जाता है।

Facultative plant parasite
विकल्पी पादप परजीवी
ऐसी जीव-जातियाँ जो कुछ विशेष परिस्थितियों में पादपों या कवकों पर अशन तथा जनन करने की क्षमता रखती हैं।

Faculative
विकल्पी, वैकल्पिक
विभिन्न परिस्थितियों में रह सकने तथा विषम स्थितियो मे अपने अनुकूलित करने की क्षमता वाला, विशेष रुप से ऐसे प्राणियों के लिए प्रयुक्त जो आमतौर पर स्वतंत्र रुप से रहते हैं किंतु परजीवी या अर्धपरजीवी जीवन भी व्यतीत कर सकते हैं ; जैसे कुछ सहजीवी अनॉक्सीजीवी आदि। विप, obligate अविकल्पी।

Fad (flavin adenine dinucleotide)
एफ.ए.डी.(फ्लेविन ऐडेनीन डाइन्यूक्लिओटाइड)
उपचयी-अपचयी सह-एन्जाइम जो राइबोफ्लेविन फास्फेट के ऐडेनिलिक अम्ल के साथ संघनन होने से बनाता है।

Fallopian tube
डिंबवाहिनी नली, फैलोपिअस-नलिका
स्तनियों में अंडवाहीनी, जिसका ऊपरी सिरा कीप-जैसा फैला होता है और निचला सिरा गर्भाशय में खुलता है। अंडाणु इसमें होकर अंडाशय से निकलकर गर्भाशय में जाता है। निषेचन की क्रिया इसी भाग में होती है।


logo