logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Rachis
रैकिस, प्राक्ष
पक्षियों में पर का वृंत, स्तंभ या कांड।

Radial canal
अरिय नाल
मेड्यूसाभ सीलेन्टेरेन्टों में जठरांत्र से चारों ओर निकलने वाली जठरचर्मीय नाल।

Radial symmetry
अरीय समामिति
वह अवस्था, स्थिति या दशा जिसमें केंद्र से होती हुई किसी भी खड़ी (उदग्र) काट द्वारा अंग या प्राणी को दो समान भागों मे बांटा जा सके; जैसे सैलेंटरेटा के पॉलिप अथवा मेडयूसा में या स्टारफिश में ।

Radial
अरीय, रेडियल
1. अर या त्रिज्या से संबंधित; विशेष रुप से निम्न संरचनाओं के लिए प्रयुक्त;
2. शूलचर्मियों (एकाइनोडर्मों) के अर।
3. ऐसा विदलन जिसमें कोरकखंड (ब्लास्टोमियर) अरीय सममिति में स्थित हों। 4.मछलियों में पखों (फिनों) को साधने वाली अंत:कंकालीय संरचना। 5. कीटों में पंखों की एक अनुप्रस्थ शिरा।

Radiobiology(radiation biology)
विकिरण जैविकी
जीवधारियों तथा जीवित कोशिकाओं पर विकिरण(रेडियोऐक्टीविटी) के प्रभावों के अध्ययन से संबंधित जीवविज्ञान की शाखा।

Radioloria
रेडिओलेरिआ
प्राय: समुद्री तथा प्लवकीय, अमीबीय प्रोटोजोआ प्राणीयों का एक समूह जिनमें आंतरिक सिलिकामय कंकाल के चारों तरफ धानीयुक्त जीवद्रव्य की परत रहती है जिसमें से चारों तरफ अनेक सूक्ष्म पादाभ निकले रहते हैं। इनके मृत कंकाल समुद्र की तली में जमा होकर निपंक (ooze) का निर्माण करते हैं।

Radio-ulna
अंत:बहि:प्रकोष्ठिका, रेडियोअल्ना
मेंढक आदि कुछ प्राणियों में अग्रबाहु (प्रकोष्ठ) की दोनों हड्डियों के जुड़ जाने से बनी संरचना।

Radius
बहिःप्रकोष्ठिका, रेडियस
1. चतुष्पादी कशेरुकियों में अग्रपाद के प्रकोष्ठ की दो हड्डियों में से एक (दूसरी को अल्ना कहते हैं )। उदा. मनुष्य में अंगूठे की ओर वाली हड्डी।
कीटों के पंख में एक प्रमुख अनुदैर्ध्य शिरा।

Radula
घर्षित्र, रेडुला
कई मोलस्कों (काइटन, घोंधा आदि) के मुख या आंत्र पथ में पाई जाने वाली रेती-जैसी संरचना जिसमें दाँतों की कई अनुप्रस्थ पंक्तियाँ होती हैं।

Rami valvularum
शाखा कपाटीका
पहली और दूसरी कपाटिका के निकटस्थ प्राय: कृश भाग जिसके द्वारा दूसरी कपाटिकाओं को कपाटधरों के साथ संलग्न किया जाता है।


logo