logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Tachanid
टैकेनिड
डिप्टेरा-गण के कुल टैकेनिडी के अंतर्गत आने वाली परजीवी मक्खी।

Tactile hair
स्पर्श रोम
वे अतिसंवेदी स्पर्श अंग जो साधारण रोमों, शूकों अथवा कंटकों के बने होते हैं तथा जिनके आधर पर संवेदी कोशिकाओं और तत्रिकाओं के अंतिम सिरे उपस्थित होते हैं।

Tadpole
टैडपोल, बैंगची
कुछ उभयचरों, विशषत: मेंढ़क या टोड का डिंभक जिसके गोल शरीर में लंबी पूंछ होती है और जो क्लोम की सहायता से पीनी में ही सांस लेता है। कायांतरण के समय इसमें फुप्फुस तथा पाद उत्पन्न हो जाते हैं और पूंछ के गायब होने के बाद यह वयस्क मेंढक बन जाता है।

Teaenidium
सर्पिल सूत्र
वातक और लघुवातक की क्यूटिकली पर्त का कुंडलित वलयन।

Tagmata
खंडेकक
कीट-शरीर के तीन मुख्य भाग-सिर, वक्ष और उदर।

Tango receptor
स्पर्शग्राही
शरीर का वह अंग अथवा भाग जो स्पर्श-सवेदन को प्राप्त करता है।

Tapeworm
टेपवर्म, फ़िताकृमि
टीनिया और अन्य संबद्ध वंशों के परजीवी के परजीवी कृमियों का सामान्य नाम, जो मानव व अन्य प्राणियों की आहार-नाल में रहते हैं। अनेक देहखंडों वाला लंबा रिबन जैसा शरीर, छोटे-से सिर में दो या अधिक चूषक, अंकुशों का पाया जाना और मुँह तथा आहार-नाल की अनुपस्थिति इनकी विशेषताएँ हैं।

Target insect
लक्ष्य कीट
वह कीट जिसके विरुद्ध नियंत्रण-संबंधी व्यूह-रचना की जाती है।

Target
लक्ष्य
ऐसा पादप, प्राणी, संरचना, क्षेत्र या पीड़क जिस पर पीड़कनाशी, परजीवी, परभक्षी आदि का अनुप्रयोग किया जाता है।

Tarsomere or tarsite
गुल्फखंड या गुल्फांश
गुल्फ के उपखंडों में से एक।


logo