logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Transverse process
अनुप्रस्थ प्रवर्ध
चतुष्पाद कशेरुकियों में कशेरुक के तंत्रिका-चाप के दोनों तरफ निकलने वाला प्रवर्ध।

Transverse
अनुप्रस्थ
बीच या आर-पार का संरचना, अंग, काट या दृश्य के लिए प्रयुक्त।

Trap
पाश (ट्रैप)
सामान्यत: इसका उपयोग पीड़कों की जातियों की वास्तविक उपस्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसके कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं: 1. प्रकाश पाश - जो रात में उड़ने वाले कीटों (काई तरह के शलभों और मच्छरों आदी) को अपनी ओर आकृष्ट करते हैं। 2 चिपचिपा पाश - जिसका उपयोग फलोद्यानों और खेतों में शिशु-कीटों की संख्या का आकलन करने के लिए किया जाता है। 3. फीरोमोन पाश - जिसका उपयोग कीटों की पारस्परिक संचार-व्यवस्था में सहायक, विपरीत-लिंगी कीटों को आकर्षित करने वाली ध्राण शक्ति के उत्तेजक रसायनों के रुप में होता है जिससे कीटों की संख्या का ज्ञान हो सके अथवा उन्हें फाँसकर मारा जा सके। इसके अतिरिक्त पीड़कों को फाँसने के लिए खाद्य पदार्थों का भी उपयोग होता है।

Trematoda
ट्रिमैटोडा
प्लेटीहेल्मिन्थीज या चपटे कृमियों का एक वर्ग। परजीविता, कड़ी उपत्वचा, दो चूषक, शाखित आहारनाल, उभयलिंगता और जटिल जीवन-चक्र इनके प्रमुख लक्षण हैं।

Trenching
खाई खोदना
खाई खोदकर टिड्डे, टिड्डियों के शिशुओं अथवा अन्य कीटों को पिंजरित करने की विधि।

Triassic period
ट्राइएसिक कल्प
पृथ्वी के ऐतिहासिक कालक्रम में अनुमानत: 20 करोड़ वर्ष से लेकर 15 करोड़ वर्ष पूर्व तक की अवधि जो पर्मिएन के बाद और जुरासिक के पहले आती है। सरीसृपों की प्रधानत तथा सर्वप्रथम स्तनियों का उद्भव इस कल्प की विशेषता है।

Trichogen
शूकजन
वह अधिचर्मी कोशिका जो कीट के शरीर अथवा पक्ष पर क्यूटिकलीय रोम, शूक या शल्क उत्पन्न करती है।

Trichoptera
ट्रिकोप्टेरा
छोटे से लेकर साधारण आकार के शलभ जैसे कीट जिनका श्रृंगिकाएं शूकमय होती हैं। चिबुक अवशेषी या नहीं; जंभिकाएँ एक पालि और लंबे स्पर्शक (palp) वाली; अधरोष्ठ (labium) मध्य ग्लोसा, और सुपरिवर्धित स्पर्शक वाले पंख झिल्लीमय लगभग रोमयुक्त और विश्रामावस्था में पृष्ठ पर छत जैसी स्थिति में होते हैं। अग्रपंख और विश्रामावस्था में पृष्ठ पर छत जैसी स्थिति में होते हैं। अग्रपंख दीर्घ; पश्च पंख अधिक चौड़े और वलयित गुद क्षेत्र वाले; गुल्फ पाँच-खंडीय; डिंभक जलीय, कुछ-कुछ क्रॉसरुपी और सामान्यत: कोश में रहते हैं। शरीर के अंत में अंकुशयुक्त और सामान्यत: कोश में रहते हैं। शरीर के अंत में अंकुशयुक्त पुच्छ उपांग; कोशित अबद्ध और मजबूत चिबुक वाले; वातकन्यास लघुकृत होते हैं। उदा.-चेल मक्षियाँ।

Tricuspid valve
त्रिवलन-कपाट
स्तनियों के हृदय में दाहिने निलय के बीच का कपाट, जिसमें तीन वलन या पट होते हैं।

Triploblastic
त्रिकोरकी
ऐसे प्राणियों के लिए प्रयुक्त जिसमें तीन आद्य भ्रूणीय स्तर, एक्टोडर्म, मेसोडर्म और एन्डोजर्म होते हैं। प्रोटोजोआ, पोरीफेंरा तथा सीलेन्टेरेटा संघ को छोडंकर शेष सभी प्राणी इसी प्रकार के होते हैं।


logo