logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Zoology (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Type
प्ररुप
1. प्राणि की वह विशिष्टता जो वर्गक के नामकरण का आधार होती है।
2. आकरिकी में, किसी उच्च वर्गक का वह सामान्यीकृत आद्यप्ररुप जिसके आधार पर उसमें पाई जाने वाली समस्त रचनात्मक विभिन्नताओं की व्युत्पत्ति संभव हो।

Typhlosole
आँत्रवलन
कई अकशेरुकियों में आँत्र की पृष्ठ भित्ति से लगा हुआ अनुदैर्घ्य वलन जिससे पाचन तथा अवशोषण की सतह बढ़ जाती है।

Typical
प्रारुपिक, प्ररुपी
ऐसा प्रतिदर्श, नमूना या उदाहरण जिसमें संबंधित जीनस, स्पीशीज या संरचना के विशिष्ट लक्षण मौजूद हों।

Typological thinking
प्ररुपविज्ञानीय विवेचन
वह संकल्पना जिसमें विभिन्नता को न मानकर समष्टि के सदस्यों को 'प्ररुप' की प्रतिकृतियों के रुप में माना जाता है।


logo